एडिलेड टेस्ट में भारत के साथ हुआ धोखा! ट्रेंड में आया 'पुराना दुश्मन' अंपायर

Published : Dec 07, 2024, 01:36 PM IST
border gavaskar trophy 2024 controversy trends on social media after 3rd umpire richard kettleborough drs decision Adelaide test

सार

एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में अंपायर के एक विवादास्पद DRS फैसले ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। मिचेल मार्श के खिलाफ अश्विन की गेंद पर नॉट आउट का फैसला टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्या यह 2007-08 के स्टीव बकनर विवाद की पुनरावृत्ति है?

Adelaide Test Ind vs Aus 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस डे नाइट टेस्ट मैच में एक बार फिर अंपायर के द्वारा की गई गलती विवाद का कारण बन गया है। नाजुक मोड़ पर खड़ी इस मैच में अंपायर रिचर्ड कैटल ब्रो ने अपने एक DRS फैसले से मैच को नया मोड़ दे दिया है। इस निर्णय ने सोशल मीडिया पर आग पकड़ ली है। टीम इंडिया के फैंस अंपायर को ट्रोल कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में अंपायर के गलत निर्णय से उठे सवाल

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 58वें में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए और उनके सामने मिचेल मार्श थे। जैसे ही अश्विन ने गेंद फेंकी माइकल मार्श चूक गए और गेंद उनके पैड पर जाकर लगी। इंडिया का सभी खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दे दिया, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस ले लिया। इस मामले में विवाद तब पकड़ लिया जब रिचर्ड केटलब्रो ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया। तीसरे अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग के लिए देखा भी नहीं और असली को मीटर के आधार पर बल्लेबाज को नॉट आउट करार दे दिया। बाल ट्रैकिंग नहीं दिखाने की वजह से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

 

 

गलत निर्णय ने ताजा की बकनर की यादें

तीसरे अंपायर के द्वारा की गई इस बड़ी गलती ने एक बार फिर से फैंस को स्टीव बकनर की याद ताजा करवा दी। साल 2007-8 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तब कुछ ऐसा ही निर्णय इस अंपायर के द्वारा लिया गया था, जिसका नुकसान टीम इंडिया को पहुंचा। कमेंट्री के दौरान पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने स्टीव बकनर का जिक्र किया।

 

 

जब सचिन को बकनर ने दिया गलत आउट

स्टीवर बकनर ने ऐसा ही कुछ सचिन तेंदुलकर के साथ भी किया था। साल 2003 गाबा टेस्ट में जेसन गिलेस्पी की गेंद पर सचिन तेंदुलकर को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था, जबकि बाल ट्रैकिंग में गेंद लाइन को मिस कर रही थी। 2005 कोलकाता टेस्ट में भी ऐसा हुआ था जब रज्जाक की गेंद पर बीकानेर ने सचिन को बिना बल्ले का किनारा लग ही आउट करार दे दिया था। ऐसा ही कुछ इस बॉर्डर गावस्कर 2024 ट्रॉफी में भी देखने को मिल रहा है। पर्थ टेस्ट मैच में भी केएल राहुल के गलत निर्णय ने अंपायर के ऊपर सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ें:

शादी के लिए जब परिवार ने रखी बड़ी शर्त! जानें रहाणे की दिलचस्प लव स्टोरी

कोहली के साथ हो गया खेल..., बिना बैटिंग किए लौटना पड़ा वापस! देखें कॉमेडी VIDEO

 

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली नहीं, यशस्वी जायसवाल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे कर्मठ
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चौंकाने वाली कंट्रोवर्सी, 4 क्रिकेटरों को तत्काल प्रभाव से क्यों किया गया सस्पेंड?