Boxing Day Test 2024: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोंस्टास के बीच मैदान पर हुए नोंक-झोंक के लिए आईसीसी कड़ी सजा दे सकती है। आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ कारवाई की जा सकती है।
Virat Kohli vs Sam konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच को बॉक्सिंग-डे टेस्ट के नाम से जाना जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में अब तक दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट मुकाबले के पहले सेशन में ही बवाल मच गया। इसके पीछे की मुख्य वजह टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सैम कोस्टास रहे। पहले दिन की पहली पारी के 10वें ओवर में भरपूर ड्रामा देखने को मिला। अपना डेब्यू मैच खेल रहे सैम कोंस्टास को कोहली ने मैच के दौरान कंधा लगा दिया। उसे समय ओवर खत्म होने के दौरान खिलाड़ी अपना छोरी बदल रहे थे। विराट के द्वारा कंधे से लगने के बाद युवा खिलाड़ी भी अपने आप को काबू में नहीं रख पाए और उन्होंने कुछ बोला, इसके बाद कोहली वापस उनके पास आ गए और दोनों के बीच बहस होने लगा। हालांकि, वहां मौजूद उस्मान ख्वाजा और ऑन फील्ड अंपायर ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया।
मैच के दौरान दोनों के बीच हुए इस बर्ताव के कारण अब आईसीसी इनके ऊपर कारवाई कर सकती है। विराट कोहली और सैम कोंस्टास के द्वारा किया गया यह व्यवहार आईसीसी आचार संहिता के खिलाफ बताया जा रहा है। खिलाड़ी पर एक्शन लेने के लिए ऑन फील्ड अंपायर को आगे आना पड़ता है और प्लेयर्स के बारे में रिपोर्ट दर्ज करना पड़ता है। यदि अंपायर को लगता है कि खिलाड़ी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है, तो वह उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा सकता है। मैदान पर उपस्थित अंपायर के रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मैच रेफरी इसके बारे में फैसला करता है।
विराट कोहली ने यदि ऑस्ट्रेलियाई ओपनर पर जानबूझकर कंधा लगाया है, तो ऐसे में मैच रेफरी उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कारवाई कर सकती है। इतना ही नहीं सैम कोंस्टास को भी इस मामले में बहस करने के लिए कड़ी सजा मिल सकती है। क्योंकि, विराट के लिए उन्होंने कुछ शब्दों का प्रयोग भी किया था।
इस तरह के व्यवहार को लेकर यदि नियम कि बात करें, तो एमसीसी यानी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के लॉ 42.1 के तहत मैदान पर किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ जानबूझकर दुर्व्यवहार करने या फिजिकल संपर्क करना लेवल 2 का अपराध माना गया है। इस लेवल में 3 या 4 डिमेरिट अंकों का प्रावधान है। यदि खिलाड़ी को डिमेरिट अंक तीन दिया जाता है, तो उसके लिए उसके मैच फीस से 50 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। साथ ही, 1 सस्पेंशन पॉइंट भी दिए जाते हैं। वहीं, 4 डिमेरिट अंक के लिए 2 सस्पेंशन मिलते हैं।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को यदि इस मामले में दोषी करार दिया जाता है और उसके लिए चार डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो उन्हें 1 टेस्ट या 2 सफेद गेंद मैच के लिए बना कर दिया जाएगा। इसके बाद विराट कोहली 5वें टेस्ट मैच में भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगे।
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में कंगारू ओपनर से क्यों भिड़ गए कोहली? मैच के दौरान हुई बहसबाजी, VIDEO
सिराज की गेंद ने निकाल दी लाबुशेन की हवा, दर्द से मैदान पर बैठ गए, देखें VIDEO