सार
Boxing day test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी हैं।
IND vs AUS 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले ही दिन माहौल गरमा गया है। टीम इंडिया को WTC फाइनल 2025 में जगह बनाए रखने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जितना होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक मोहम्मद सिराज काफी चर्चा में रहे हैं। ऐसा ही एक बार फिर चौथे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला, जब सामने बल्लेबाजी कर रहे मार्नस लाबुशेन को उनकी गेंद जाकर लगी। इस बार तो कुछ ऐसा हुआ, कि बल्लेबाज की हवा ही निकल गई।
सिराज की गेंद पर चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहली पारी के 33वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गेंद थमाई। सिराज की पहली बॉल लाबुशेन के बॉडी पर जाकर लगी। पहली बॉल पर हल्की चोट लगने के बाद बल्लेबाज दूसरी बॉल डाली और इस बार उनकी गेंद सामने खड़े लाबुशेन की ऐसी जगह जाकर लगी, कि उनकी हवा ही निकल गई। करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई सिराज की गेंद पर चोट लगने के बाद बल्लेबाज दर्द से कराह उठे। वह सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे।
दर्द से मैदान पर बैठ गए लाबुशेन
लाबुशेन दर्द के मारे काफी परेशान हो रहे थे, जिसे देखकर फिजियो भागे-भागे मैदान में आए और इलाज करना शुरू किया। लेकिन, सिराज की गेंद उनकी ऐसी जगह पर जाकर लगी थी, जिसका इलाज भी नहीं हो पाया। काफी देर तक वह दर्द भरा महसूस कर रहे थे, जिसके कारण मैच को भी कुछ मिनट के लिए रोका गया। बाद में अच्छा महसूस करने के बाद वापस से बल्लेबाज बैटिंग करनी शुरू की। भारतीय गेंदबाज की गेम इतनी तेज थी की बल्लेबाज अपने आप को चोटिल होने से बचा नहीं पाए।
ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर ने निकाली गेंदबाजों की हवा
बॉक्सिंग-डे टेस्ट पर इस समय सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। पहले ही दिन का खेल रोमांच की हद को पार कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज सैम कोस्टास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी। विस्फोटक बल्लेबाजी से उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया। पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है और खबर लिखे जाने तक कंगारुओं ने 2 विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं। लाबुशेन 67 रन बनाकर क्रिस पर डटे हैं और उनके साथ स्टीव स्मिथ 32 रन दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
मेलबर्न में कंगारू ओपनर से क्यों भिड़ गए कोहली? मैच के दौरान हुई बहसबाजी, VIDEO
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बनेगा माहौल, ट्रेविस हेड के लिए टीम इंडिया चलेगी नई चाल