मेलबर्न में कंगारू ओपनर से क्यों भिड़ गए कोहली? मैच के दौरान हुई बहसबाजी, VIDEO

Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबला के पहले ही घंटे में विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली।

 

IND vs AUS 2024: बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। मेलबर्न में खेले जा रहे हैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के द्वारा लिया गया या फैसला अब तक सही साबित हुआ है कंगारू ओपनर ने मिलकर पहले सेशन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास 60 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी जमकर परिहार किए। लेकिन, अंत में जडेजा ने उनकी तेज तर्रार पारी पर ब्रेक लगा दिया।

युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास टीम इंडिया गेंदबाजों पर इस तरह हावी हो गए, कि भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और इस बल्लेबाज को मैच के दौरान धक्का दे दिया। कोहली के धक्का देने के बाद दोनों के बीच थोड़ी तीखी नोंक-झोंक भी देखने को मिली।

Latest Videos

 

 

कंगारू ओपनर से भीड़ गए विराट कोहली

कोंस्टास और विराट कोहली के बीच यह घटना पहली पारी के 10वें ओवर में देखने को मिला, जब बल्लेबाज ओवर खत्म होने के बाद अपना साइड चेंज कर रहा था। विराट गेंद उठाकर आगे आ रहे थे और जब वो कोंस्टास के करीब पहुंचे, तो कंधे से धक्का देते हुए आगे निकल गए। इतना देखने के बाद युवा बल्लेबाज भी अपने आप पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने कोहली को कुछ कहा, जिस पर भारतीय बल्लेबाज वापस आए और उनसे बातचीत करने लगे। दोनों के बीच गर्माते माहौल को देखते ही उस्मान ख्वाजा और मैदान पर मौजूद अंपायर माइकल गफ ने दोनों को एक-दूसरे से अलग कर दिया और मामले को शांत करवाया।

डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाया तूफान

सैम कोंस्टास अपना डेब्यू कर रहे हैं और पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों को रडार पर ले लिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की उन्होंने खूब पिटाई की। वह इस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे मैदान पर टेस्ट नहीं बल्कि T20i मैच खेला जा रहा हो। बुमराह के एक ओवर में दोस्त चौकी और एक छक्के मारे। हालांकि, उनकी विस्फोटक पारी का अंत बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने उनके पैड पर गेंद मार कर कर दिया। खबर लिखे जाने तक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन हो चुका है। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 53 और मार्नस लाबुशेन 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Kohli vs Smith: मेलबर्न के मैदान पर कौन किसपर पड़ता है भारी? देखें आंकड़े

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बनेगा माहौल, ट्रेविस हेड के लिए टीम इंडिया चलेगी नई चाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया