BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक बार फिर ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों के लिए चलेंगे होंगे।
IND vs AUS 2024: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से प्रैक्टिस के दौरान पसीने बहाते हुए दिख रहे हैं। 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय गेंदबाजों के लिए हर बार की तरह इस बार भी ट्रेविस हेड एक बहुत बड़ा चैलेंज होने वाले हैं। पिछले तीन टेस्ट मुकाबलों में हेड भारत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। लेकिन, टीम इंडिया खेमे के लिए एक अच्छी खबर भी है। मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड हेड के खिलाफ अच्छा रहा है।
दरअसल, लंबे समय से टीम इंडिया को गहरी घाव दे रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मेलबर्न में भारत के खिलाफ अब तक दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं। दोनों पारियों में उनके बल्ले से मात्र 109 रन ही बने हैं। इस दौरान उनका औसत 27.25 का रहा है। इन चार पारियों में दो बार बुमराह ने उनका शिकार किया है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो हेड ने इस ऐतिहासिक मैदान पर 10 मुकाबले खेलने के बाद 346 रन ही बना पाए हैं, जिसमें उनका औसत 34.6 रहा है। ऐसे में बॉक्सिंग डे टेस्ट में बुमराह के सामने एक बार और हेड का विकेट चटकाने का अवसर है।
हालांकि, जिस तरह से हेड ने पिछले 2 टेस्ट मुकाबलों में बड़ा शतक जड़ा है, उसे हिसाब से उन्हें आउट कर पाना आसान नहीं होगा। लेकिन, बुमराह चलाकर काफी अनुभवी गेंदबाज हैं, जो उनका विकेट ले सकते हैं। अब तक 6 पारियों में बुमराह के नाम इस सीरीज में 21 विकेट दर्ज है और शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके पीछे मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 14-14 विकेट चटकाए हैं।
ट्रेविस हेड अब तक तीन टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी पर अकेले भारी पड़ते हुए दिखे हैं। उन्होंने अब तक पांच टेस्ट पारियों में 409 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी जड़ा है। इस दौरान उनका औसत 81.80 का है। ट्रेविस हेड को छोड़ दें, तो ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर अब तक तीन टेस्ट मैचों में 410 रन बनाए हैं। इस आंकड़े को देखें, तो हेड ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में इस समय वन मैन आर्मी बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
Kohli vs Smith: मेलबर्न के मैदान पर कौन किसपर पड़ता है भारी? देखें आंकड़े
क्यों शुभमन गिल लगातार विदेशी धरती पर हो रहे हैं फ्लॉप? सामने आई बड़ी वजह