चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाक भिड़ंत कब? देखें पूरा शेड्यूल यहां

Published : Dec 24, 2024, 06:40 PM ISTUpdated : Dec 24, 2024, 11:59 PM IST
2017 champions trophy final

सार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी! भारत-पाकिस्तान मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर। पाकिस्तान करेगा मेजबानी, 8 टीमें, 15 मैच।

ICC Champions Trophy 2025 schedule: आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगले साल फरवरी महीना में होने वाले इस प्रतिक्षित आयोजन की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि, टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से बीसीसीआई के इनकार के बाद भारत-पाकिस्तान के मैचों को न्यूट्रल लोकेशन पर कराने का फैसला लिया गया है। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि 2028 तक भारत-पाकिस्तान के मैच हाइब्रिड मॉडल पर ही होंगे।

चैंपियन्स ट्रॉफी में 8 टीमें ले रहीं हैं हिस्सा

अगले साल होने वाले चैपियन्स ट्रॉफी में 8 देशों की क्रिकेट टीमें शिरकत कर रही हैं। 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। चार-चार टीमों का दो ग्रुप बनाया गया है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं। ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं तो ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं।

कहां और कब किस टीम का किससे होगा मुकाबला?

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर

23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी

28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

भारत-पाकिस्तान के रिश्ते खराब होने के बाद खेल संबंध भी बिगड़े

दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच पिछले एक दशक से राजनयिक रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। दोनों देशों के बीच खराब हुए रिश्तों का प्रभाव क्रिकेट संबंधों पर भी पड़े हैं। दोनों देशों के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में आयोजित की गई थी जब पाकिस्तान ने पांच मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था।

यह भी पढ़ें:

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बनेगा माहौल, ट्रेविस हेड के लिए टीम इंडिया चलेगी नई चाल

PREV

Recommended Stories

युवराज सिंह से लेकर रिकी पोंटिंग तक 5 दिग्गज क्रिकेटर करते हैं शराब का कारोबार
IPL 2026 ऑक्शन को लेकर जानें 5 सबसे बड़े अपडेट्स