कनाडाई रैपर ड्रेक ने भारत-पाक टी 20 विश्वकप मुकाबले पर लगाया इतने करोड़ का दांव, आज शाम को है मैच

टी 20 विश्व कप 2024 के आज होने वाले भारत पाकिस्तान महामुकाबले पर कनाडाई रैपर ड्रेक ने पाकिस्तान को हराने के लिए टीम इंडिया पर 5 करोड़ रुपये का दांव लगाया है।

Yatish Srivastava | Published : Jun 9, 2024 6:52 AM IST / Updated: Jun 10 2024, 02:41 PM IST

क्रिकेट। भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला हो उसका रोमांच हमेशा की तरह कुछ अलग ही रहता है। और बात जब बात टी 20 विश्वकप की हो तो यह और भी खास हो जाता है। लाखों क्रिकेट प्रेमी सुबह से मैच को लेकर उत्साहित हैं। वहीं सट्टा बाजार भी इस महामुकाबले को लेकर तेजी पकड़ रहा है। फिलहाल कनाडाई रैप ड्रेक ने इस अहम मुकाबले पर पाकिस्तान को हराने के लिए भारत पर 5 करोड़ रुपये का दांव खेला है। 

8 में से पाक को 7 बार हार मिली
ड्रेक के नाम से फेमस कनाडाई रैपर ऑब्रे ड्रेक ग्राहम ने रविवार को होने वाले भारत और पाकिस्तान के इस महामुकाबले पर काफी बड़ी रकम लगाई है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 विश्व कप 2024 मुकाबले में पाकिस्तान और भारत के बीच भिड़ंत होनी है। ड्रेक ने पाक को हराने के लिए टीम इंडिया पर 5 करोड़ रुपये का दांव लगाया है। भारत और पाक की टी 20 विश्वकप में ये 9वीं भिड़ंत होगी। भारत ने पिछला 8 में से सात मुकाबले जीते हैं जबकि पाक को एक बार ही जीत हासिल हुई है।

पढ़ें IND vs PAK, T20 WC: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला कब कहां कैसे देखें, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और टीम

इसलिए ड्रेक ने सट्टे में लगाई इतनी बड़ी रकम
कनाडाई रैपर ड्रेक का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के ज्यादातर मुकाबले में भारत को ही जीत हासिल हुई है। टी 20 विश्वकप में भारत के बेहतर प्रदर्शन और पाकिस्तान को हर बार हराने के आंकड़ों को देखते हुए ड्रेक ने 5 करोड़ रुपये का सट्टा खेला है। वैसे भी सभी सट्टा बाजार में इस महामुकाबले में भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

एक सट्टेबाजी मंच स्टेक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए हाई स्टेक सट्टेबाजी में ड्रेक की भागीदारी की पुष्टि की। 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में आ गया सैलाब और फिर...
Yogi Adityanath LIVE: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत लखनऊ में विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ
Shaktisinh Gohil LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
रिहाई के बाद सबसे पहले माता-पिता से मिले Hemant Soren, दिया बड़ा बयान| Kalpana Soren| Jharkhand