भारतीय फैंस ने शाहीन अफरीदी को दी हिदायत, कहा- रोहित और विराट को समझो दोस्त, अच्छी बॉलिंग की तो....  Watch video

Published : Jun 09, 2024, 10:39 AM ISTUpdated : Jun 09, 2024, 10:42 AM IST
Shaheen-Afridi-met-Indian-fans-in-New-York

सार

India vs Pakistan T20 match: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 9 जून 2024 को धमाकेदार मुकाबला होने वाला है। इससे पहले भारतीय फैन ने शाहीन अफरीदी को हिदायत दे दी।

स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 जून 2024, रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी और t20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी। इससे पहले पाकिस्तानी स्टार बॉलर शाहीन अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय फैंस के साथ नजर आ रहे हैं और बातों बातों में भारतीय फैंस ने शाहीन अफरीदी को हिदायत भी दे दी कि अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है। आइए आपको भी दिखाते हैं भारतीय फैंस के साथ शाहीन अफरीदी का यह वायरल वीडियो...

न्यूयॉर्क में भारतीय फैंस से मिले शाहीन अफरीदी

ट्विटर (X) पर Nawaz नाम से बने पेज पर पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह कुछ पंजाबी इंडियन फैंस के साथ फोटो और वीडियो क्लिक करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक फैन को कहते सुना जा रहा है कि हम पंजाब से हैं और वैंकूवर से खासतौर पर यह मैच देखने के लिए आए हैं। शाहीन भाई से मिला क्या सरप्राइज है। इसके बाद वह कहते हैं कि अच्छी बॉलिंग नहीं करनी है। रोहित और विराट को अपना अच्छा दोस्त समझो। इस पर शाहीन भी मुस्कुराने लगते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 31000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

 

भारत के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी का रिकॉर्ड

पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ अब तक कुल 2 t20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दो मैचों में उनके नाम तीन विकेट दर्ज है। भारत के खिलाफ उन्होंने एक मुकाबले में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं, शाहीन के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 67 t20 इंटरनेशनल मैच में 91 विकेट अब तक अपने नाम किए हैं। इस साल 15 t20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 27 विकेट है। ऐसे में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक है और भारतीय टीम के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आज होने वाले मुकाबले में शाहीन शाह अफरीदी भारतीय टीम के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

और पढ़ें-  लगान में होते भारतीय खिलाड़ी, तो दिखते ऐसे, विराट का लुक तो देखें जरा

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा