USA से टी20 विश्वकप में हारने के बाद Zomato ने ली पाक टीम की 'फिरकी', पोस्ट में लिखी ये बात

Published : Jun 08, 2024, 01:04 PM ISTUpdated : Jun 10, 2024, 02:43 PM IST
Zomato payments

सार

पाकिस्तान और भारत के बीच की तरकार कभी गंभीर तो कभी मजेदार ही सही लेकिन दोनों एक दूसरे पर कमेंट करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। अब टी 20 विश्वकप में यूएसए से मिली हार के बाद Zomato ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर मजाकिया पोस्ट किया है जो वायरल हो गया।

क्रिकेट डेस्क। यूएसए से पाकिस्तान के सुपर ओवर में हारने के बाद से पाक क्रिकेट टीम की हर तरफ किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर मजाक बना रहे हैं। फिलहाल फूड डिलीवरी कंपनी Zomato और Swiggy भी पोस्ट कर पाक क्रिकेट टीम की फिरकी ले रही है। जोमैटो ने ट्विटर पर एकपोस्ट में पाकिस्तान को "भाई" कहा और एक चुटीला सवाल पूछा है कि रविवार को विज्ञापन स्लॉट लें या नहीं। जोमैटो की ओर से ये मजाकिया टिप्पणी तब की गई जब सुपर ओवर में यूएसए ने पाकिस्तान को सिर्फ 5 रनों से शिकस्त दी थी।

जोमैटो की टिप्पणी ने इंडिया-पाक मैच का चार्म और बढ़ा दिया
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से किसी हाई वोल्टेड ड्रामा से कम नहीं रहता है। मैच को लेकर अलग तरह ही माहौल बना दिया जाता है। जोमैटो के प्रतिद्वंद्वी स्विगी भी इसमें शामिल हो गया है और ट्विटर पर पाक टीम की चुटकी ले रहा है। स्विगी ने लिखा है, 'लगता है यूएसए जा के ज़्यादा बर्गर पिज्जा खा लिए।' इस मजेदार टिप्पणी से मैच को लेकर हलचल बढ़ा दी है। जोमैटो और स्विगी की ये टिप्पणी एक दूसरे के प्रति बढ़ती प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है।

टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सबसे बड़े मुकाबलों में से एक माना जाता है। भारत और पाक ICC पुरुष T20 विश्व कप मैचों में सात बार टकरा चुके हैं। इसमें 2007 फाइनल और 2012, 2014, 2016, 2021 और 2022 के मैच शामिल हैं। भारत इन सात मुकाबलों में से छह में विजयी हुआ है।

 

 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा