कौन हैं ओरेकल इंजीनियर सौरभ नेत्रवलकर? पाक को सुपर ओवर में बांधकर USA को टी20 विश्वकप में दिलाई ऐतिहासिक जीत

Published : Jun 07, 2024, 09:06 AM ISTUpdated : Jun 10, 2024, 02:43 PM IST
saurabh cricketer.jpg

सार

सौरभ नेत्रवलकर ओरेकल तकनीकी विशेषज्ञ ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यूएसए की सुपर ओवर में ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

स्पोर्ट्स डेस्क। सौरभ नेत्रवलकर ओरेकल तकनीकी विशेषज्ञ हैं लेकिन टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यूएसए को सुपर ओवर में ऐतिहासिक जीत दिलाकर इन्होंने इतिहास रच दिया है। सौरभ यूएसए की टीम में फास्ट बॉलर हैं जिन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तान को लक्ष्य हासिल करने से रोक कर अपनी टीम को विश्वकप में ऐतिहासिक जीत दिलाई। टी20 विश्वकप में यूएसए को मिली जीत के बाद से सौरभ नेत्रवलकर का विश्वभर में चर्चा में आ गया है। 

2015 में अमेरिका में पढ़ने गए
सौरभ नेत्रवल्कर 2015 में मुंबई से अमेरिका इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए गए थे। वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बाद कोडिंग की दुनिया में खो गए। हालांकि बचपन से क्रिकेटर बनने का सपना उनके दिल में कहीं न कहीं दबा हुआ था। और किस्मत ने उन्हें आज टी 20 विश्वकप में नई इबारत लिखने का मौका दिया।

सौरभ के एक्स अकाउंट पर ये प्रोफाइल
सौरभ ओरेकल इंजीयर हैं। उनके प्रोफाइल को भी चेक करेंगे तो आपको प्रिंसिपल मेंबर ऑफ टेकनिकल स्टाफ ओरेकल और प्रोफेशनल क्रिकेटर यूएसए लिखा मिलेगा। यानी पाक की टीम को हराने वाला यूएसए का ये बॉलर मुख्य रूप से तकनीक दुनिया में काम करने वाला व्यक्ति है।

पढ़ें T20 World Cup 2024: मिलिए विश्व कप 2024 में भाग लेने वाली 20 टीम और उनके कप्तान से

पाक को टी 20 के सुपर ओवर में रोका
यूएसए और पाकिस्तान के सुपर ओवर में सौरभ नेत्रवल्कर को बॉल दी गई थी। पाक को 18 रन से कम पर रोकना ही लक्ष्य था। इस कड़े मुकाबले में पाक जैसी एक्सपीरियंस टीम के बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करना काफी प्रेशर वाला था लेकिन नेत्रवल्कर में मात्र 13 रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी और विश्व क्रिकेट में उभरते सितारे के रूप में फेमस हो गए।

मुंबई में जन्मे सौरभ नेत्रवलकर ने केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और संदीप शर्मा जैसे क्रिकेटरों के साथ ग्राउंड शेयर किया है। वह इन खिलाड़ियों के साथ मैच खेल चुके हैं। 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा