IND vs PAK, T20 WC: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला कब कहां कैसे देखें, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और टीम

India vs Pakistan T20 world cup match: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच आज रात 8:00 बजे से खेला जाएगा।

Deepali Virk | Published : Jun 9, 2024 2:46 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में हर दिन धमाकेदार मुकाबले हो रहे हैं। लेकिन 9 जून, रविवार यानी कि आज t20 वर्ल्ड कप का सबसे इंटरेस्टिंग मुकाबला होने वाला है, जो कि भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा, जो न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान का t20 वर्ल्ड कप में यह दूसरा मुकाबला है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था, जबकि पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मुकाबले में यूएसए से बार का सामना करना पड़ा था।

भारत बनाम पाकिस्तान t20 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच t20 वर्ल्ड कप की इतिहास में अब तक कुल 12 बार आमना सामना हुआ है, जिसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा और उसे आठ बार जीत मिली। जबकि, पाकिस्तान केवल तीन बार ही जीत पाया है। एक मैच दोनों के बीच टाई रहा। 2007 में t20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। जबकि, दूसरे सीजन 2009 में पाकिस्तान ने t20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। पिछली बार भारत और पाकिस्तान की टीम 2022 में t20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थी, तब भारत ने जीत दर्ज की थी।

कब कहां कैसे देखें भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला

अगर आप भी भारत और पाकिस्तान के बीच इस धुआंधार मुकाबले को देखना चाहते हैं, तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी। वहीं, स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे तो यह मुकाबला न्यूयॉर्क में सुबह 10:00 बजे से होगा, लेकिन भारतीय समयानुसार रात 8:00 से यह मैच से शुरू होगा।

भारत और पाकिस्तान के संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

और पढ़ें- शहीन अफरीदी से लेकर इमाद वसीम की वाइफ है बला की खूबसूरत- See Pics

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi के बाद UP पहुंचा Monsoon, लखनऊ में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Lok Sabha Deputy Speaker का पद Modi सरकार INDIA को नहीं देगी, NDA के पास ही रहेगा|Rahul Gandhi
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
Monsoon: अगले दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा मानसून, पूर्वोत्तर में भी होगी मूसलाधार बारिश