चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम के कई प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है। रविवार को आईपीएल रिटेंशन की लिस्ट जारी कर दी गई है।
IPL 2024 Retaintion CSK. इंडियन प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम के कई प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है। रविवार को आईपीएल रिटेंशन की लिस्ट जारी कर दी गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने ड्वेन प्रीटोरियस, काइल जैसमीन को रिलीज किया है। इसके साथ ही चेन्नई ने आकाश सिंह, भगत वर्मा और रिटायर हो चुके अंबाती रायडू को रिलीज कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी और जडेजा को रिटेन कर लिया है। माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स है डिफेंडिंग चैंपियन
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था। रविंद्र जडेजा ने मैच विनिंग पारी खेली थी। जहां तक महेंद्र धोनी की बात है तो उनके संन्यास की बातें तो चल रही हैं लेकिन यह तय नहीं हुआ है कि वे कब संन्यास लेंगे।
टीमों ने जारी कर दी रिटेंशन लिस्ट
आईपीएल रिटेंशन के बाद टीम फ्रेंचाइजी की बदली हुई टीम लभगभ सामने है। बाकी कुछ खिलाड़ियों के जोड़ने का काम 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन के जरिए पूरा कर लिया जाएगा। फिलहास सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें रिटेन किया गया है। साथ ही उन प्लेयर्स के नाम भी सामने आ गए हैं, जिन्हें टीमों ने रिलीज कर दिया है। आइए जानते हैं आईपीएल में कौन से प्रमुख खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई और कौन से मेन प्लेयर ऑक्शन में जाएंगे।
यह भी पढ़ें
IPL Retention: किस टीम ने कौन से खिलाड़ी को किया रिलीज, रिटेन होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट