क्रिकेट का धाकड़ जिससे खौफ खाते थे गेंदबाज, हाल देखकर मन हो जाएगा विचलित

भारतीय क्रिकेट का दिग्गज विनोद कांबली बेहद खराब हाल में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक फोटो वायरल हो रहा है। लेफ्ट हैंड बल्लेबाज विनोद कांबली, सचिन तेंदुलकर के बचपन के मित्र हैं। 

Vinod Kambli shocking video: कभी भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा रहे विनोद कांबली बेहद मुफलिसी और विपरीत हालात में जीवन बसर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आई उनकी ताजा तस्वीर क्रिकेट प्रेमियों को विचलित कर सकता है। क्रिकेट का धाकड़ जिससे बड़े-बड़े गेंदबाज खौफ खाते थे, सिंगल-डबल रन चुराने में जिसकी गिनती दुनिया के गिने चुने बल्लेबाजों में होती थी, आज उसके हाल ऐसे हैं कि अपने पांव पर खड़े होने तक में दिक्कत हो रही है।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की एक विचलित करने वाली ताजा तस्वीर सामने आई है। कुछ लोग उस फोटो में उनको संभालते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि उनको खड़ा होने पर संतुलन बनाने में मुश्किल हो रही है। इसे एक्स व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर शेयर किया गया है।

Latest Videos

 

 

अपने जमाने के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज रह चुके विनोद कांबली, पिछले कुछ वर्षों से कई तरह की हेल्थ इशूज का सामना कर रहे हैं। साल 2013 में मुंबई में उनको हार्ट अटैक भी आया था। लेफ्ट हैंड बैट्समैन विनोद कांबली की एंजियोप्लास्टी भी हो चुकी है।

कांबली-तेंदुलकर स्कूली क्रिकेट से एक साथ उभर

वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाने वाले सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली बचपन के मित्र हैं। स्कूली क्रिकेट में दोनों ने तहलका मचाने और कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने के बाद साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम में भी हिस्सा रहे हैं। दोनों ने कई बार साझेदारी में शानदार पारियां खेली है। हालांकि, कांबली, तेंदुलकर जितना सफल नहीं हो सके। लेकिन उनकी गिनती भी वर्ल्ड के बेहतरीन बल्लेबाजों में हुआ करती थी।

100 से अधिक वन डे मैच और 17 टेस्ट मैच

52 वर्षीय विनोद कांबली के नाम सौ से अधिक वन डे इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। लेफ्ट हैंड बल्लेबाज कांबली ने 17 टेस्ट मैच भी खेले हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग 10,000 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 262 रन उनको बेस्ट स्कोर रहा है। उन्होंने 200 से ज़्यादा लिस्ट ए गेम में भी हिस्सा लिया है जिसमें एक पारी में नाबाद 149 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 6500 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:

Ind Vs SL ODI series: टीम इंडिया पर बॉलर जेफरी अकेले पड़े भारी, 32 रन से हार

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar