Ind Vs SL ODI series: टीम इंडिया पर बॉलर जेफरी अकेले पड़े भारी, 32 रन से हार

श्रीलंका ने वन डे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 32 रनों से हरा दिया। श्रीलंकाई गेंदबाज जेफरी और कप्तान असलंका की जोड़ी ने पूरी टीम इंडिया को पैवेलियन भेज दिया। 

Ind Vs SL ODI series: भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों के वन डे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया। प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में जेफरी वांडरसे और कप्तान चरिथ असलंका की गेंदबाजी के आगे पूरी टीम इंडिया ढेर हो गई। जेफरी ने अकेले 6 विकेट झटके जबकि असलंका ने 3 विकेट लिया। दूसरे वनडे में विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फ्लाप साबित हुए। शिवम दुबे और केएल राहुल तो खाता भी न खोल सके। जेफरी वांडरसे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाया। सलामी जोड़ी पहली पारी के पहले गेंद पर ही टूट गई। पथुम निस्सांका बिना खाता खोले ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने संभलकर खेला। सलामी बल्लेबाज अविश्का फर्नांडो ने पांच चौकों की सहायता से 40 रन बनाया। उनको वाशिंगटन सुंदर ने कॉट एंड बोल्ड किया। कुसल मेंडिस ने 30 रन बनाया। सदीरा समराबिक्रमा 14 रन तो कप्तान चरिथ असलंका ने 25 रन बनाया। जनिथ लियानागे ने 12 रन तो दुनिथ वेलालगे ने दो सिक्सर और एक चौका की सहायता से 35 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। कामिंदु मेंडिस 40 रन पर रन आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए तो कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटके।

Latest Videos

जेफरी वांडरसे के आगे ढेर हुई टीम इंडिया

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। रोहित शर्मा ने 44 गेंदों का सामना कर आतिशी 64 रन बनाए। कप्तान शर्मा ने चार सिक्सर और 5 चौका जड़े। जबकि उनका साथ देने उतरे शुभमन गिल ने 44 गेंद खेलकर 35 रन बनाएं। इसमें तीन चौका भी शामिल रहा। रोहित शर्मा के बाद आए विराट कोहली ने 14 रन बनाया। शुभमन गिल के आउट होने के बाद आए शिवम दुबे बिना खाता खोले ही एलबीडब्यू हो गए। विराट कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर 7 रन पर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने शानदार 44 रन बनाया। उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और दो सिक्सर और चार चौका लगाए। केएल राहुल भी खाता न खोल सके। वाशिंगटन सुंदर 15 रन तो मोहम्मद सिराज 4 रन बनाए। अर्शदीप सिंह 3 रन पर रन आउट हो गए। कुलदीप यादव 27 गेंद खेलकर 7 रन पर नाबाद रहे। पूरी टीम 208 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका के जेफरी वांडरसे ने 10 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 6 विकेट झटके। चरिथ असलंका ने 3 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया की 'सुपर' जीत: श्रीलंका को 3-0 से हराकर टी20 सीरीज किया फतह

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन