Ind Vs SL ODI series: टीम इंडिया पर बॉलर जेफरी अकेले पड़े भारी, 32 रन से हार

Published : Aug 04, 2024, 10:21 PM IST
Jeffrey Vandersay, IND vs SL 2nd ODI Live

सार

श्रीलंका ने वन डे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 32 रनों से हरा दिया। श्रीलंकाई गेंदबाज जेफरी और कप्तान असलंका की जोड़ी ने पूरी टीम इंडिया को पैवेलियन भेज दिया। 

Ind Vs SL ODI series: भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों के वन डे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला गया। प्रेमदासा स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में जेफरी वांडरसे और कप्तान चरिथ असलंका की गेंदबाजी के आगे पूरी टीम इंडिया ढेर हो गई। जेफरी ने अकेले 6 विकेट झटके जबकि असलंका ने 3 विकेट लिया। दूसरे वनडे में विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फ्लाप साबित हुए। शिवम दुबे और केएल राहुल तो खाता भी न खोल सके। जेफरी वांडरसे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाया। सलामी जोड़ी पहली पारी के पहले गेंद पर ही टूट गई। पथुम निस्सांका बिना खाता खोले ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने संभलकर खेला। सलामी बल्लेबाज अविश्का फर्नांडो ने पांच चौकों की सहायता से 40 रन बनाया। उनको वाशिंगटन सुंदर ने कॉट एंड बोल्ड किया। कुसल मेंडिस ने 30 रन बनाया। सदीरा समराबिक्रमा 14 रन तो कप्तान चरिथ असलंका ने 25 रन बनाया। जनिथ लियानागे ने 12 रन तो दुनिथ वेलालगे ने दो सिक्सर और एक चौका की सहायता से 35 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। कामिंदु मेंडिस 40 रन पर रन आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए तो कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटके।

जेफरी वांडरसे के आगे ढेर हुई टीम इंडिया

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने शानदार शुरूआत की। रोहित शर्मा ने 44 गेंदों का सामना कर आतिशी 64 रन बनाए। कप्तान शर्मा ने चार सिक्सर और 5 चौका जड़े। जबकि उनका साथ देने उतरे शुभमन गिल ने 44 गेंद खेलकर 35 रन बनाएं। इसमें तीन चौका भी शामिल रहा। रोहित शर्मा के बाद आए विराट कोहली ने 14 रन बनाया। शुभमन गिल के आउट होने के बाद आए शिवम दुबे बिना खाता खोले ही एलबीडब्यू हो गए। विराट कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर 7 रन पर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने शानदार 44 रन बनाया। उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया और दो सिक्सर और चार चौका लगाए। केएल राहुल भी खाता न खोल सके। वाशिंगटन सुंदर 15 रन तो मोहम्मद सिराज 4 रन बनाए। अर्शदीप सिंह 3 रन पर रन आउट हो गए। कुलदीप यादव 27 गेंद खेलकर 7 रन पर नाबाद रहे। पूरी टीम 208 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका के जेफरी वांडरसे ने 10 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 6 विकेट झटके। चरिथ असलंका ने 3 विकेट लिया।

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया की 'सुपर' जीत: श्रीलंका को 3-0 से हराकर टी20 सीरीज किया फतह

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL