6 साल बाद बेटी से मिले मोहम्मद शमी, हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर उगला जहर

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 6 साल बाद अपनी बेटी आयरा जहां से मिले। इस पर उनकी वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपने खेल के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 2018 में उनकी बीवी ने उन पर यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। जिसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं। उनकी बेटी हसीन जहां के साथ ही रहती हैं। लेकिन 6 साल के बाद मोहम्मद शमी अपनी बेटी आयरा जहां से मिलें। इस पर भी उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां से रहा नहीं गया और सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया जो फैंस के गले नहीं उतर रहा है।

हसीन जहां का वायरल पोस्ट

Latest Videos

बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल हसीन जहां ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा चलो अल्लाह का शुक्र है, बेबो (उनकी बेटी) फाइनली अपने डैडी से मिलने गई। अल्लाह मेरी बच्ची की हिफाजत करें, हर एक दुश्मन से और उसकी बुरी नजर से। इसके अलावा इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "आज तो क्षमा और हसीब को नींद नहीं आएगी। शमी अहमद को मुझे और मेरी बेटी से दूर करने के लिए घटियापन और गंदगी की और शमी अहमद के दिमाग में गंदगी, लालच घुस गया। लेकिन कहते हैं सब्र का फल मीठा होता है। मैंने खामोशी से सब्र किया और खुदा के भरोसे सब कुछ सहती रही और देखो बाप बेटी फाइनली मिल ही गए। अल्लाह ने चाहा तो शमी भी सुधर जाएगा, इंशाल्लाह अल्लाह। मेरे दुश्मनों के मुंह पर जूते मारेंगे, इंशाल्लाह। मैं सबर कर बैठी हूं।"

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हसीन जहां का पोस्ट

हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो पोस्ट शेयर किए है और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस पर शमी के फैंस भी यह दुआ कर रहे हैं कि उनकी मैरिड लाइफ ठीक हो जाए। वहीं, कुछ कह रहे हैं कि बाप कैसे दुश्मन हो सकता है? बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां साल 2018 से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं दोनों ने 2014 में शादी की थी। इसके बाद 2015 में उनको एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम आयरा जहां है। 2018 के बाद से हसीन जहां की बेटी उनके साथ कोलकाता में रहती हैं। वहीं, मोहम्मद शमी उनसे अलग है लेकिन 6 साल के बाद वह अपनी बेटी से मिले हैं।

और पढ़ें- 7 महीने प्रेग्नेंट, Paris Olympics 2024 में नाडा हाफ़ेज़ का तलवारबाजी में कमाल

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina