शर्मनाक रिकॉर्डः सिर्फ 6 रन पर पूरी टीम ऑल आउट, 0 पर आउट हुए 7 बल्लेबाज

Published : Sep 05, 2024, 04:19 PM IST
शर्मनाक रिकॉर्डः सिर्फ 6 रन पर पूरी टीम ऑल आउट, 0 पर आउट हुए 7 बल्लेबाज

सार

1810 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए एक मैच में द बीएस टीम मात्र 6 रन पर ऑल आउट हो गई थी। यह घरेलू क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर है जो आज तक नहीं टूटा है।

Cricket News: क्रिकेट में कुछ मैच अलग-अलग कारणों से कई सालों तक याद रहते हैं। उसी तरह कुछ बुरे रिकॉर्ड भी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में लंबे समय तक बने रहते हैं। आइए आज हम ऐसे ही एक क्रिकेट रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं। यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में बना था। वह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है।

केवल 6 रन पर ऑल आउट:

1810 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और द बीएस टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच की दूसरी पारी में द बीएस टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती रही और एक अंक के स्कोर पर सिमट कर मुंह की खाने को मजबूर हो गई। द बीएस टीम दूसरी पारी में केवल 6 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें द बीएस टीम के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। जॉन वेल्स ने द बीएस टीम की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक 4 रन बनाए। शेष द बीएस टीम के दो बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। एक पारी में केवल 6 रन पर ऑल आउट होना घरेलू क्रिकेट के इतिहास का सबसे कम स्कोर है। तब से लेकर आज तक यह रिकॉर्ड नहीं टूटा है।

इससे पहले द बीएस टीम अपनी पहली पारी में भी बड़ा स्कोर नहीं बना सकी थी। इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के आगे द बीएस टीम पहली पारी में 137 रन पर ढेर हो गई। पहली पारी में द बीएस टीम की ओर से लॉर्ड ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। 

वहीं, द बीएस टीम को कम स्कोर पर आउट कर बड़ा स्कोर बनाने के इरादे से उतरी इंग्लैंड की टीम भी तीन अंकों का आंकड़ा छूने के लिए तरस गई। इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अंत में इंग्लैंड क्रिकेट टीम केवल 100 रन पर सिमट गई। इसके बावजूद दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करने वाली इंग्लैंड की टीम 6 विकेट से शानदार जीत हासिल करने में सफल रही।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL