WTC Final Venue: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कहां होगा, जगह-डेट फिक्स

अगले साल 11 जून से 15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। पिछले दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए थे, लेकिन यह पहली बार होगा जब लॉर्ड्स इस खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा।

दुबई: आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए वेन्यू की घोषणा कर दी है। इस बार भी फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड ही करेगा। अगले साल 11 जून से 15 जून तक इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाएगा। 16 जून को फाइनल के लिए रिजर्व डे घोषित किया गया है। पिछले दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए थे, लेकिन यह पहली बार होगा जब लॉर्ड्स इस खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा।

2021 में साउथेम्प्टन और 2023 में ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला गया था। दोनों बार फाइनल में पहुंचकर भारत 2012 में न्यूजीलैंड से और 2023 में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इस बार भी भारत और ऑस्ट्रेलिया ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर हैं। नौ टेस्ट में छह जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 74 अंक और 68.52 जीत प्रतिशत के साथ भारत पहले स्थान पर है।

Latest Videos

 

इस महीने की 19 तारीख से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारत खेलेगा। इन सीरीज में जीत हासिल कर भारत फाइनल में जगह पक्की कर सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के बाद भारत को 19 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

12 टेस्ट में आठ जीत, एक ड्रॉ और तीन हार के साथ 90 अंक और 62.50 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया भारत के बाद दूसरे स्थान पर है। छह टेस्ट में तीन जीत और तीन हार के साथ 36 अंक और 50 जीत प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। कल पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाला बांग्लादेश 33 अंकों और 45.83 जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है।

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस