जानें कौन हैं वर्ल्ड की 5 महिला क्रिकेटर्स जिन्होंने लाइफ में सेम-सेक्स पार्टनर को बनाया हमसफर?

Published : Mar 03, 2023, 06:05 PM IST

Cricketers With Same Sex Partners. इंग्लैंड की क्रिकेटर डेनियल व्याट ने अपनी महिला पार्टनर के साथ सगाई कर ली है। क्रिकेट की दुनिया में डेनियल अकेली नहीं हैं जिन्होंने ऐसा नहीं किया है। जानें कौन हैं ऐसी 5 क्रिकेटर… 

PREV
15
डेनियल व्याट्स और जॉर्जी होज

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर डेनियल व्याट्स ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर जॉर्जी होज के साथ एंगजेमेंट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- माइन फॉरएवर। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि डेनियल अपनी महिला पार्टनर को किस कर रही हैं। जॉर्जी होज लंदन में महिला फुटबाल की हेड हैं।

25
मेरिजेन केप और डेन वान निकर्क

साउथ अफ्रीकी टीम की स्टार ऑलराउंडर मेरिजेन केप ने अपनी ही टीम की साथी खिलाड़ी डेन वान निकर्क के साथ शादी की है। मेरिजेन केप दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगी जबकि उनकी पार्टनर डेन वान निकर्क रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं।

35
मेगन स्कट और जेस होलिओक

ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार खिलाड़ी मेगन स्कट ने अपनी ही टीम की साथी खिलाड़ी जेस होलिओक के साथ शादी की है। दोनों खिलाड़ियों ने 2019 में शादी की और 2021 में एक बच्चा भी इनकी जिंदगी में आया। दोनों खिलाड़ी साथ-साथ काफी खुश हैं।

45
ली ताहुहू और एमी सेटरवेट

न्यूजीलैंड की खिलाड़ी एमी सेटरवेट ने अपनी टीम की साथी खिलाड़ी ली ताहूहू के साथ शादी की है। ली ताहूहू न्यूजीलैंड की स्टार गेंदबाज रही हैं। दोनों के बीच प्यार हुआ और उन्होंने दुनिया की परवाह न करते हुए एक साथ रहने का फैसला किया।

55
नेट सीवर और कैथरीन ब्रंट

इंग्लैंड की स्टार खिलाड़ी नैट सीवर ने टीम मेट कैथरी ब्रंट के साथ शादी की है और दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। नैट सीवर महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम के साथ खेलने वाली हैं और मुंबई ने अच्छी खासी रकम देकर इस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाया है।

यह भी पढ़ें

Women IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, जानें कौन होगा परफॉर्मर-कैसे मिलेगा टिकट
 

Recommended Stories