
Dhanashree New Video: इसी साल मार्च में धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने तलाक लिया और डिवोर्स के कुछ ही समय बाद दोनों ने मूव ऑन कर लिया है। एक तरफ युजवेंद्र चहल अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के साथ लंदन में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया का टेंपरेचर हाई कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, इसमें वह दिशा पाटनी के गाने पर शानदार डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं। उनका लुक और उनके डांस स्टेप देखकर आप भी कहेंगे कि यूजी भाई ने गलती कर दी।
इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह ब्लू कलर की फ्रिंज मिनी स्कर्ट और ब्रालेट टॉप पहनी नजर आ रही हैं और दिशा पाटनी के आईकॉनिक सॉन्ग डू यू लव मी पर दमदार मूव्स करती हुई दिख रही हैं। उनके डांस स्टेप्स बेहद ही सिजलिंग है। वीडियो में उनके पीछे कुछ बैकग्राउंड डांसर्स भी नजर आ रहे हैं। धनश्री के लुक की बात करें, तो ओपन लॉन्ग कर्ली हेयर के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है और आईलाइनर लगाकर उन्होंने सटल लुक अपनाया है।
और पढे़ं- तलाक के 4 महीने बाद धनश्री वर्मा को मिली खुशी, फोटो शेयर कर बताया दिल का हाल
सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 53000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं और यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं कि धनश्री ने स्टेज पर आग लगा दी वह ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। तो एक यूजर ने कमेंट किया कि यूजी भाई से गलती हो गई। वहीं, कई यूजर्स इस पर लव और फायर इमोजी बना चुके हैं।
धनश्री वर्मा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने दिसंबर 2022 में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ शादी की थी। हालांकि, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और मार्च 2025 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इसके बाद से धनश्री वर्मा अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। वो कई सारे डांस वीडियो में नजर आ चुकी हैं। दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 खेलने के बाद से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में है और फेमस आरजे महवश के साथ उनके लिंकअप की खबरें जोड़ी जा रही है।