ओवल टेस्ट से पहले गौतम गंभीर की हुई लड़ाई, इंग्लैंड में आई बीच-बचाव की नौबत, जानें क्या है पूरा मामला?

Published : Jul 29, 2025, 06:06 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 06:29 PM IST
Gautam Gambhir fight with the ovals groundstaff

सार

IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और द ओवल ग्राउंड स्टाफ के बीच लड़ाई हुई है। इस दौरान गंभीर के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराने की बात कही गई है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेलना है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ‘केनिंग्टन ओवल’ मैदान पर खेला जाना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की लड़ाई हो गई है। गंभीर की लड़ाई द ओवल के ग्राउंड स्टाफ के साथ हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच बात इस कदर बढ़ गई थी कि उसके बाद बीच-बचाव करना पड़ गया। 28 जुलाई को भारतीय दल लंदन पहुंचा था, जहां 29 जुलाई यानि मंगलवार को उनका पहला प्रैक्टिस सेशन था। लेकिन ऐसी खबर सामने आ रही है कि भारत के हेड कोच प्रैक्टिस की व्यवस्थाओं से नाखुश थे।

ओवल में आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेगा भारत

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से फिलहाल पीछे है। आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। एक तरफ जहां इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम की नजरें सीरीज बराबरी पर खत्म करने पर होंगी। लेकिन इस मैच से पहले गौतम गंभीर और ओवल ग्राउंड स्टाफ के बीच झगड़े ने हर क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

ये भी पढ़ें- पांचवें टेस्ट से बुमराह और शार्दूल बाहर... भारतीय प्लेइंग-11 में दिखेंगे 4 नए चेहरे? कप्तान गिल का होगा ये कॉल!

भारत और इंग्लैंड सीरीज का गरमाया माहौल

दोनों के बीच लड़ाई के बाद सीरीज का माहौल और ज्यादा गर्म हो गया है। दरअसल, कथित तौर पर गंभीर वहां की सुविधाओं से खुश नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने ग्राउंड स्टाफ से बातचीत की। लेकिन यह एक बड़ा विवाद बन गया है। गंभीर को उंगलियां उठाते और शोर करते देखा गया।

ओवल ग्राउंड स्टाफ से क्यों भिड़े गौतम गंभीर?

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओवल के ग्राउंड पर बहस के दौरान ग्राउंड स्टाफ ने गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही, जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच का दिमाग और घूम गया। गंभीर ने इस धमकी को अपने दिल पर ले लिया और ग्राउंड स्टाफ पर चिल्लाने लगे। 

आप जिसे चाहें, उसके पास जाकर रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं, लेकिन आप हमें ये नहीं बता सकते हैं कि हमें क्या करना है। 

गंभीर के इस स्टेटमेंट के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई और बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और इंडियन स्टाफ के बाकी मेंबर्स को दोनों को अलग करना पड़ा।

हर हाल में भारत को जीतना होगा पांचवां टेस्ट

भारत के लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी ही होगी। अगर भारतीय टीम इस मैच को हार जाती है या ड्रॉ हो जाता है, तो इंग्लैंड टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए राहत की बात यह है, कि टीम ने पिछले दौरे पर जब ‘केनिंग्टन ओवल’ में टेस्ट खेला था, तब उसमें जीत मिली थी। ऐसे में भारतीय टीम इस मैदान पर जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।

ये भी पढ़ें- बेन स्टोक्स की हरकत से भड़के मोहम्मद कैफ, बोले- करा ली खुद की बेइज्जती

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!