
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से पीछे है। श्रृंखला का अंतिम मुकाबला लंदन के 'केनिंग्टन ओवल' क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ कमाल का नहीं रहा है। इस निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर से लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का प्लेइंग-11 से बाहर होना तय माना जा रहा है। इस मैच में अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय दल 4 नए चेहरों के साथ नजर आ सकती है। इस पांचवें टेस्ट को लेकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने 3 नामों के सुझाव दिए हैं। आईए जानते हैं, कि भारत की संभावित प्लेइंग-इलेवन क्या हो सकती है?
पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका विकेटकीपर/बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में लगा है, जो फ्रैक्चर के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है। चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को जब चोट लगी थी, तब ध्रुव ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी। हालांकि, अंतिम टेस्ट में बतौर बल्लेबाज व विकेटकीपर खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं, वर्कलोड के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज में 3 ही मुकाबले खेलने थे, जो वो खेल चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि क्या मैनेजमेंट इस खिलाड़ी पर कोई नया फैसला ले सकती है? अगर जसप्रीत नहीं खेलते हैं, तो आकाश दीप को टीम में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- बेन स्टोक्स की हरकत से भड़के मोहम्मद कैफ, बोले- करा ली खुद की बेइज्जती
मैनचेस्टर टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को प्लेइं-11 में रखा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ उम्दा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया। ऐसे में पांचवें टेस्ट से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जबकि उनकी जगह लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसी तरह शार्दूल ठाकुर भी गेंद से अधिक प्रभाव नहीं डाल पाए हैं, ऐसे में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। बता दें, कि कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका देने का समर्थन कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स कर चुके हैं। उसके बावजूद भी उन्हें मौका अब तक नहीं मिला है। हालांकि, आखिरी मैच में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल क्या निर्णय करते है, वह देखना दिलचस्प होगा।
टीम की हित के लिए मेरा मानना है कि कुलदीप यादव को शार्दूल ठाकुर या अंशुल कंबोज की जगह खेलनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ व्यक्तिगत नहीं है। अंशुल को खेलने के बाद अनुभव जरूर मिलेगा, लेकिन इस समय टीम इंडिया की जीत पहली प्राथमिकता है। शार्दूल भी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। ओवल का विकेट कठिन रहने वाला है। यहां पर तीसरे और चौथे दिन एक प्रमुख स्पिनर की आवश्यकता पड़ेगी। आपको यह सुनिश्चित करनी होगी, कि बल्लेबाजी क्रम सातवें नंबर रहे।
भारत को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए जोर लगाना होगा और यह संभव है। अगर पहले मैच के लिए ध्रुव जुरेल को छठे नंबर पर भेजा जाता है, तो रवींद्र जडेजा को पांचवें नंबर पर भेजा जा सकता है। इससे आपके पास एक ऑप्शन होगा। जडेजा को बतौर बल्लेबाज मानकर भेजें। उसके बाद वाशिंगटन सुंदर को सातवें नंबर पर उतारें।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पंत बाहर-बुमराह पर सस्पेंस, जानिए भारत की फाइनल टेस्ट टीम