पांचवें टेस्ट से बुमराह और शार्दूल बाहर... भारतीय प्लेइंग-11 में दिखेंगे 4 नए चेहरे? कप्तान गिल का होगा ये कॉल!

Published : Jul 29, 2025, 12:58 PM IST
tendulkar anderson trophy 5th match

सार

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बरकार है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से पीछे है। श्रृंखला का अंतिम मुकाबला लंदन के 'केनिंग्टन ओवल' क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ कमाल का नहीं रहा है। इस निर्णायक टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिसमें ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर से लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों का प्लेइंग-11 से बाहर होना तय माना जा रहा है। इस मैच में अंग्रेजों के खिलाफ भारतीय दल 4 नए चेहरों के साथ नजर आ सकती है। इस पांचवें टेस्ट को लेकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने 3 नामों के सुझाव दिए हैं। आईए जानते हैं, कि भारत की संभावित प्लेइंग-इलेवन क्या हो सकती है?

ऋषभ पंत बाहर बुमराह को लेकर बड़ा सस्पेंस

पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका विकेटकीपर/बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में लगा है, जो फ्रैक्चर के चलते बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है। चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को जब चोट लगी थी, तब ध्रुव ने उनकी जगह विकेटकीपिंग की थी। हालांकि, अंतिम टेस्ट में बतौर बल्लेबाज व विकेटकीपर खेलते नजर आ सकते हैं। वहीं, वर्कलोड के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज में 3 ही मुकाबले खेलने थे, जो वो खेल चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा, कि क्या मैनेजमेंट इस खिलाड़ी पर कोई नया फैसला ले सकती है? अगर जसप्रीत नहीं खेलते हैं, तो आकाश दीप को टीम में मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- बेन स्टोक्स की हरकत से भड़के मोहम्मद कैफ, बोले- करा ली खुद की बेइज्जती

कंबोज और शार्दूल हो सकते हैं टीम से बाहर

मैनचेस्टर टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को प्लेइं-11 में रखा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ उम्दा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया। ऐसे में पांचवें टेस्ट से इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जबकि उनकी जगह लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसी तरह शार्दूल ठाकुर भी गेंद से अधिक प्रभाव नहीं डाल पाए हैं, ऐसे में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। बता दें, कि कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में मौका देने का समर्थन कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स कर चुके हैं। उसके बावजूद भी उन्हें मौका अब तक नहीं मिला है। हालांकि, आखिरी मैच में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल क्या निर्णय करते है, वह देखना दिलचस्प होगा।

भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर सिद्धू ने क्या कहा है?

टीम की हित के लिए मेरा मानना है कि कुलदीप यादव को शार्दूल ठाकुर या अंशुल कंबोज की जगह खेलनी चाहिए। यह किसी के खिलाफ व्यक्तिगत नहीं है। अंशुल को खेलने के बाद अनुभव जरूर मिलेगा, लेकिन इस समय टीम इंडिया की जीत पहली प्राथमिकता है। शार्दूल भी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। ओवल का विकेट कठिन रहने वाला है। यहां पर तीसरे और चौथे दिन एक प्रमुख स्पिनर की आवश्यकता पड़ेगी। आपको यह सुनिश्चित करनी होगी, कि बल्लेबाजी क्रम सातवें नंबर रहे।

जडेजा और सुंदर के बल्लेबाजी क्रम पर बोली बड़ी बात

भारत को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए जोर लगाना होगा और यह संभव है। अगर पहले मैच के लिए ध्रुव जुरेल को छठे नंबर पर भेजा जाता है, तो रवींद्र जडेजा को पांचवें नंबर पर भेजा जा सकता है। इससे आपके पास एक ऑप्शन होगा। जडेजा को बतौर बल्लेबाज मानकर भेजें। उसके बाद वाशिंगटन सुंदर को सातवें नंबर पर उतारें।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पंत बाहर-बुमराह पर सस्पेंस, जानिए भारत की फाइनल टेस्ट टीम

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!