Mohammad Kaif Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कुछ ऐसा किया, जिससे नाराज होकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वीडियो पोस्ट किया हैं।
Mohammad Kaif on Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान शुभमन गिल के अलावा रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी शतक जड़ा, लेकिन इस मैच में एक वक्त ऐसा आया जब इंग्लिश टीम भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में पूरी तरह से नाकाम रही, तो कप्तान बेन स्टोक्स मैच खत्म करने पर अड़े रहे, जबकि भारतीय दो बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपने शतक के बिल्कुल करीब थे। उनके इस व्यवहार से पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का गुस्सा बढ़ गया और सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके अपना गुस्सा जाहिर किया, आइए देखते हैं मोहम्मद कैफ का यह वीडियो...
बेन स्टोक्स से नाराज हुए मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif Viral Video)
मोहम्मद कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि बेन स्टोक्स ने अपनी बेइज्जती करा ली। बस एक मोमेंट लगा जहां पर वह खेल रोकना चाह रहे थे, उस समय रवींद्र जडेजा 90 और वाशिंगटन सुंदर 80 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में दोनों अपने शतक के करीब पहुंचने वाले थे और फिर बेन स्टोक्स ने मैच खत्म करने की कोशिश की। इस पर मोहम्मद कैफ गुस्से से आग बबूला हुए, उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन इस एक मोमेंट में उन्होंने अपनी बेइज्जती कर ली। उन्होंने यह भी बताया कि खेल का नियम यह कहता है कि जब दोनों टीम सहमति जताएगी कि हमें खेल रोकना है, तब जाकर मैच रुकता है। ऐसे में बेन स्टोक्स की पहल करना मोहम्मद कैफ को गलत लगा। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 80000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
और पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट के वो 5 मुकाबले जब एक पारी में जड़े गए 3 या उससे ज्यादा शतक
क्या हुआ मैच का हाल (IND vs ENG 4th test 2025)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले की बात की जाए, तो पहली पारी में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार कमबैक करते हुए इस मैच को ड्रॉ करवाया। दो शुरुआती झटकों के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला। दोनों ने क्रमशः 90 और 103 रन बनाए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की। जब दोनों अपने शतक के करीब थे, तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैच को रोकना चाहते थे, लेकिन भारतीय टीम ने मैच को रोकने से मना कर दिया, क्योंकि दोनों क्रिकेटर्स और टीम के लिए ये शतक बहुत मायने रखता था। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जड़ा। वहीं, रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का पांचवा शतक लगाया। दोनों की शानदार शतकीय पारी से भारतीय टीम ने हाथ से निकल चुके मैच को अपने कब्जे में लिया और मैच को ड्रॉ करवाया।
