ICC की ताजा ODi रैंकिंग में स्मृति मंधाना को भारी नुकसान, इंग्लैंड के कप्तान ने छीनीं नंबर-1 की कुर्सी

Published : Jul 29, 2025, 03:49 PM ISTUpdated : Jul 29, 2025, 03:51 PM IST
 smrit mandhana

सार

ICC Women's ODI Ranking: आईसीसी की ताजा ODI रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज को भारी नुकसान हुआ है। नंबर वन की कुर्सी अब इंग्लैंड के कप्तान के नाम हो गई है। वहीं, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिग्स को फायदा हुआ है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जी हां, आईसीसी की महिला वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बादशाहत समाप्त हो चुकी है। स्मृति को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है। अब वो नंबर-एक से लुढ़कर नंबर-दो पर आ गई हैं। उनकी जगह पहले नंबर पर इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर ब्रंट चुकी हैं।

स्मृति और नेट साइवर के बीच कितने का अंतर?

भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में नेट साइवर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। निर्णायक मैच में उन्होंने 98 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनकी उस दमदार प्रदर्शन के चलते यह फायदा मिला। इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर ब्रंट और स्मृति मंधाना के बीच नंबर-वन और टू में ज्यादा का फासला नहीं है। दोनों केवल तीन अंकों से ऊपर-नीचे हैं। इससे पहले जुलाई, 2023 से अप्रैल, 2024 और उसके बाद जून से दिसंबर 2024 तक पहले स्थान पर रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने सबसे पहले कौन सी फिल्म बड़े पर्दे पर देखी थी? क्या आप जानते हैं?

हरमनप्रीत, जेमिमा और ऋचा घोष को हुआ फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 102 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने केवल 82 गेंदों पर शतक जड़ा। उसी पारी के चलते वे ICC विमेंस ODi रैंकिंग में 10 पायदान ऊपर चढ़कर 11वें पर पहुंच गई हैं। हरमन की साथी जेमिमा रॉड्रिग्स भी दो स्थान चढ़कर 13वें और ऋचा घोष नौ पायदान ऊपर चढ़कर 39वें पर आ चुकी हैं।

स्मृति मंधाना का ODi करियर रहा है दमदार

स्मृति मंधाना का फॉर्म इस समय लाजवाब है। लगातार उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। स्मृति के ODI करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 105 मैचों में 46.34 की औसत से 4588 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 136 रन रहा है। टीम इंडिया के लिए स्मृति सबसे ज्यादा ODi शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!