Shaky-Shaky गाने पर युजवेंद्र की एक्स वाइफ ने शेक की बूटी, वायरल हुआ धनश्री का डांस

Published : Jul 03, 2025, 02:35 PM IST
Dhanshree-Verma-latest-dance-video

सार

Dhanshree Verma Instagram reels: धनश्री वर्मा ने शेकी-शेकी गाने पर धमाकेदार डांस किया है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है, लोग युजवेंद्र चहल को याद दिला रहे हैं।

Dhanshree Verma latest dance video: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा का भले ही उनसे तलाक हो गया हैं, लेकिन वह अपने सोशल मीडिया अपीरियंस से छाई रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बीच धनश्री वर्मा ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया हैं, इस वीडियो में वह वायरल शेकी-शेकी गाने पर रील बनाती हुई नजर आ रही हैं और उनके डांस मूव्स देखकर आप भी कहेंगे कि वाहहह धनश्री वर्मा तो कमाल हैं, तो चलिए आपको दिखाते हैं उनका यह ट्रेडिंग सॉन्ग...

शेकी-शेकी गाने पर धनश्री का डांस (Dhanshree Verma Shaky Shaky dance)

इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया हैं। इस वीडियो में वह एक्टर और डांसर शहजान खान के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं और ट्रेडिंग शेकी-शेकी गाने पर रील बनाती दिख रही हैं। उनके डांस मूव्स कमाल के हैं और आखिर में दोनों एक दूसरे को कुर्सी पर बैठाकर घूमा रहे हैं। धनश्री वर्मा के लुक की बात की जाए, तो उन्होंने ब्राउन कलर का क्रॉप टॉप और ब्राउन कलर का लूज पैंट कैरी किया हैं। खुले बाल, मिनिमल मेकअप में धनश्री बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं।

 

 

यूजर्स बोले युजी भाई की याद नहीं आती क्या? (Yuzvendra Chahal ex wife dance viral)

सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। कोई धनश्री वर्मा के लुक की तारीफ कर रहा हैं, तो कोई उनकी कोरियोग्राफी और डांस मूव्स को यूनिक बता रहा है। इसी तरह से कई यूजर्स युजवेंद्र चहल को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि क्या युजी भाई की याद नहीं आती? बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इसी साल मार्च एक दूसरे से तलाक ले लिया। उनकी शादी दिसंबर 2022 में हुई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच अनबन चल रही थी और दोनों अलग रह रहे थे। दोनों ने तलाक ले लिया और अब युजी चहल का नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जाता हैं। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर
IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल