शुभमन गिल के शतक ने उड़ाए इंग्लैंड के होश, क्या भारत अपने नाम करेगा पूरी सीरीज?

Published : Jul 03, 2025, 11:50 AM IST
Shubman Gill

सार

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा। गिल ने कहा कि टीम इंडिया पूरी सीरीज़ जीतने आई है। क्या भारत ये टेस्ट और सीरीज़ जीत पाएगा?

बर्मिंघम: इंग्लैंड दौरे पर अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ने के बाद, भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने साफ़ कर दिया है कि टीम इंडिया सिर्फ़ टेस्ट मैच ही नहीं बल्कि पूरी सीरीज़ जीतने आई है। गिल ने बुधवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट में संयम और आक्रामकता का शानदार प्रदर्शन किया। पहले दिन के खेल खत्म होने तक, गिल 216 गेंदों में 12 चौकों की मदद से नाबाद 114* रन बनाकर खेल रहे थे। बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में गिल ने कहा, "हम ये टेस्ट मैच और सीरीज़, दोनों जीतना चाहते हैं।"
 

भारत के विकेट गिरते रहे, लेकिन गिल अपने बेदाग़ अंदाज़ में इंग्लैंड पर हावी रहे। वो बिल्कुल भी विचलित नहीं हुए और लगातार रन बनाते रहे। भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तान गिल ने रूट को स्क्वायर लेग के पीछे स्वीप करके चौका लगाया और फिर एक और शानदार शॉट खेलकर बर्मिंघम में अपना यादगार शतक पूरा किया। वो विराट, विजय हजारे और सुनील गावस्कर के बाद पहले दो टेस्ट में कप्तान के तौर पर शतक लगाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए। वो दिलीप वेंगसरकर, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में भी शामिल हो गए। उन्होंने 96.5 प्रतिशत नियंत्रण के साथ तीन अंकों का आंकड़ा छुआ, जिससे बर्मिंघम में उनका दबदबा साफ़ दिखा।
 

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, 25 वर्षीय टेस्ट कप्तान ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला। भारत के 95/2 पर पहुँचने के बाद, गिल ने युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल और करुण नायर के आउट होने के बाद, गिल और जायसवाल ज़्यादा सतर्क हो गए, और क्रिस वोक्स के खिलाफ लेग-बिफोर-विकेट की अपील पर गिल बाल-बाल बचे। 33वें ओवर में गिल ने वोक्स के खिलाफ दो चौके लगाकर दबाव कम किया।
 

गिल ने सीरीज़ के पहले मैच की पहली पारी में भी अपनी शानदार फॉर्म की झलक दिखाई थी। उन्होंने बिना रुके रन बनाना जारी रखा और 140 गेंदों में 14 चौकों की मदद से एशिया के बाहर अपना पहला टेस्ट शतक जड़कर टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर खरा उतरे। उन्होंने विजय हजारे (1951), सुनील गावस्कर (1976) और विराट कोहली (2014) जैसे दिग्गजों के नक्शेकदम पर चलते हुए, टेस्ट कप्तान के रूप में पहली पारी में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने डेब्यू के दौरान 2,000 टेस्ट रन का आंकड़ा भी छुआ, ठीक वैसे ही जैसे विराट ने 11 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में किया था। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत