धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का हुआ कायाकल्प, 9 साल में पहली बार करेगा IPL की मेजबानी

Published : May 17, 2023, 11:57 AM ISTUpdated : May 17, 2023, 12:22 PM IST
dharmshala cricket stadium

सार

Dharamshala cricket stadium hosts IPL matches after 9 years: 17 मई 2023 को पंजाब किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। हाल ही में यहां वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग में हर दिन धमाकेदार मैच हो रहे हैं। 17 मई 2023 को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला होने वाला है। बता दें कि 9 साल में पहली बार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल की मेजबानी करने वाला है। इसके लिए पूरे स्टेडियम का पूरा कायाकल्प किया गया है और इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम भी लगाया गया है। आइए आपको बताते हैं इस स्टेडियम की खासियत के बारे में...

वर्ल्ड क्लास हुआ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम जिसे HPCA स्टेडियम नाम से भी जाना जाता है हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले के कांगड़ा शहर में स्थित है। हाल ही में इस स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास लेटेस्ट ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है। इस सब-एयर सिस्टम से गीली पिचों के कारण खेल स्थगित नहीं हो पाएगा, क्योंकि यह महज 20 मिनट में ही पिच को सुखा देता है। इसमें हवा के दबाव का उपयोग करके पिच पर से पानी निकालने का काम किया जाता है। बता दें कि भारत में बेंगलुरु के केएससीए स्टेडियम के बाद सब एयर सिस्टम लगाने वाला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दूसरा स्टेडियम बना है।

 

 

सर्व सुविधा युक्त है धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की सुविधाओं की बात करें तो इस स्टेडियम में एक शानदार जिम खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है। इतना ही नहीं यहां पर इनडोर स्टेडियम भी है, कॉरपोरेट्स बॉक्स बनाए गए हैं जहां बैठकर क्रिकेट का आनंद लिया जा सकता है। इस स्टेडियम के अंदर एक होटल भी बनाया गया है, जहां पर खिलाड़ियों और अन्य लोगों के लिए लग्जरी कमरे बनाए गए हैं। खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए यहां पर एक फील्ड अलग से बनाई गई है, जहां पर मैच से पहले खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं।

HPCA आईपीएल 2023 के दो मैचों की करेगा मेजबानी

बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 2 मुकाबलों की मेजबानी करेगा। पहला मुकाबला 17 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इसके बाद पंजाब किंग्स का दूसरा मुकाबला 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के साथ इसी क्रिकेट पिच पर खेला जाएगा।

और पढ़ें- कौन है मुंबई इंडियंस को हराने वाले मोहसीन खान, 10 दिन से पिता ICU में, खुद चोटिल फिर भी LSG को दिलाई जीत

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा