एक दर्जन से ज्यादा बॉस के साथ खेल चुका क्रिकेट, कौन है ये धांसू क्रिकेटर?

Team India: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 कप्तानों की कप्तानी में खेलने वाला एक भारतीय खिलाड़ी है. शानदार खेल के साथ अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ने वाला ये खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खूब चला. ये हैं दिनेश कार्तिक।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 9, 2024 5:45 AM IST / Updated: Sep 09 2024, 01:50 PM IST

15

Team India: क्रिकेट में अब तक कई रिकॉर्ड टूटे हैं और कई नए रिकॉर्ड बने हैं. भारत में ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. कठिनाइयों से उबरकर अपने लिए खास पहचान बनाने वाले लोग हैं. 

ऐसे ही शानदार क्रिकेट करियर वाले खिलाड़ी भारतीय टीम में भी हैं. अपने खेल से उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 कप्तानों की कप्तानी में खेला है. भारत के लिए एक मजबूत क्रिकेटर के रूप में उभरे. 

25

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 कप्तानों की कप्तानी में खेलना एक बड़ी उपलब्धि है. एक खिलाड़ी का 12 अलग-अलग कप्तानों द्वारा चुना जाना और उनसे विश्वास-समर्थन हासिल करना एक बड़ा रिकॉर्ड है. 12 कप्तानों की कप्तानी में खेलना इस बात का प्रमाण है कि इस खिलाड़ी में कितनी प्रतिभा, क्रिकेट के प्रति जुनून और खेल के प्रति समर्पण है. वह भारतीय स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक हैं. 

डीके के नाम से मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 12 कप्तानों की कप्तानी में खेला है. दिलचस्प बात यह है कि दिनेश कार्तिक 11 भारतीय कप्तानों और एक पाक कप्तान की कप्तानी में भी खेले हैं. 

दिनेश कार्तिक ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 सितंबर 2004 को लॉर्ड्स में की थी. दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2 नवंबर 2022 को एडिलेड में खेला था. इस दौरान दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट में कई शानदार पल देखे.

 

35

2004 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में दिनेश कार्तिक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. दिनेश कार्तिक ने 2006 में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. इसके बाद सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत की कप्तानी में दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए क्रिकेट खेला.

2022 में आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दिनेश कार्तिक भी खेले थे. इसके साथ ही दिनेश कार्तिक को पाकिस्तानी कप्तान भी मिला. आईसीसी प्लेइंग 11 (ICC XI) के लिए खेलते हुए दिनेश कार्तिक पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी की कप्तानी में भी खेले. 

45

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत को कई यादगार जीत दिलाई. भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन, 94 वनडे में 1752 रन और 60 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 686 रन बनाए.

दिनेश कार्तिक ने टेस्ट में 63 विकेट, वनडे में 71 और टी20 में 36 विकेट लिए. दिनेश कार्तिक ने सिर्फ भारतीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि कई क्रिकेट लीग मैच भी खेले हैं. 257 आईपीएल मैचों में 26.32 की औसत से 4842 रन बनाए हैं. 

55

आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने 22 अर्धशतक जड़े हैं. आईपीएल में विकेटकीपिंग में दिनेश कार्तिक ने 147 कैच लपके हैं. 37 स्टंपिंग की है. आईपीएल से संन्यास की घोषणा से पहले दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. 

अब उसी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2025 सीजन में एक नई भूमिका में अपनी सेवाएं देंगे. दिनेश कार्तिक ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली, छक्के मारने की क्षमब्धता और मैच खत्म करने की क्षमता से डीके ने एक अलग पहचान बनाई है. वह लगभग दो दशकों से आईपीएल और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की एक महत्वपूर्ण संपत्ति रहे हैं.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos