सद्गुरू ने भारत को दिया जीत का मंत्र-'कप जीतने की नहीं बस गेंद को हिट करने की करो कोशिश'

Published : Nov 17, 2023, 05:42 PM ISTUpdated : Nov 17, 2023, 06:33 PM IST
odi world cup

सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंच चुकी हैं और दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Sadhguru Tip For World Cup Final. वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल की जंग होने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ना लाजिमी है। भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। मैच के दिन कहीं हवन पूजन होगा तो कहीं जीत के लिए प्रार्थना सभाएं लगाई जाएंगी। इससे पहले सद्गुरू ने भी भारत की जीत के लिए टीम इंडिया को अपनी तरफ से टिप दी है। सद्गुरू ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत के लिए टिप्स दिए हैं।

सद्गुरू ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी टिप

सद्गुरू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक क्रिकेट फैन पूछ रहा है कि भारत कैसे विश्वकप जीते, कुछ टिप देंगे। इस पर सद्गुरू कहते हैं कि मुझे क्रिकेट खेलना नहीं आता तो इस पर क्या कह सकता हूं। इसके बाद सद्गुरू कहते हैं कि वर्ल्डकप कैसे जीता जाए, यह सोचना ही नहीं है, सिर्फ यह सोचो कि गेंद को कैसे हिट करें। जब आप यह सोचने लगेंगे कि कैसे वर्ल्डकप जीतें तो बॉल मिस कर देंगे। जब आप यह सोचें कि कैसे सामने वाली टीम को हराएंगे तो बॉल आपका विकेट गिरा देगी। इसलिए यह सोचना ही नहीं है कि कैसे वर्ल्डकप जीतना है। सिर्फ यह सोचना है कि गेंद को कैसे हिट करना है। गेंद को हिट करो, सामने वाली टीम को आउट करो, बाकी सब अपने आप ही हो जाएगा। सद्गुरू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

भारतीय टीम को जीत के लिए दी शुभकामनाएं

सद्गुरू ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को जीत का जबरदस्त मंत्र दिया है। यह काम की बात टीम इंडिया के खिलाड़ी अपना लेंगे तो वर्ल्डकप हमारा ही होगा। इससे पहले भी सद्गुरू ने भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में जीत के लिए शुभकामनाएं दी थीं। सद्गुरू का कहना है कि आप परिणाम को नहीं बदल सकते, आपको सिर्फ प्रोसेस को बेहतर करने पर ही फोकस करना चाहिए। लोग सोचते हैं कि आप सफल हैं या असफल हैं लेकिन आपको सिर्फ प्रोसेस के बारे में ही विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: नॉकआउट मैचों में कौन आगे- हेड टू हेड रिकॉर्ड, अहमदाबाद में किस टीम का पलड़ा भारी

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL