सार

वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल का मंच तैयार हो गया है और भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए फैंस की बेताबी बढ़ गई है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच डाटा रिकॉर्ड्स पर भी एक नजर जानी चाहिए।

 

IND vs AUS Final ODI World Cup. वनडे वर्ल्डकप 2023 के लीग स्टेज मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था और अब सीधे फाइनल में दोनों टीमों के बीच बड़ी टक्कर तय हो गई है। लीग स्टेज अगर अलग रख दें तो नॉक ऑउट मैचों में दोनों टीमों के बीच भयंकर जंग होती है। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि खिताबी मुकाबले में दोनों की टकराहट किसी दूसरी टीम से ज्यादा रोमांचक हो जाती है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को सबसे बड़ी चोट 20 साल पहले दी थी जब वनडे विश्वकप के फाइनल में रिकी पोटिंग की टीम ने मैच को एकतरफा बनाकर भारत को हरा दिया था।

IND vs AUS: ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 150 वनडे मैच खेले गए
  • भारत ने 150 में से कुल 57 मैच जीत हैं
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ 83 मैच जीते हैं
  • वनडे वर्ल्डकप में दोनों टीमें 13 मैच खेल चुकी हैं
  • वनडे वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया को 8 बार जीत मिली
  • वनडे विश्वकप में भारत को कुल 5 बार जीत मिली

IND vs AUS: वर्ल्डकप में हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक 13 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार जीत दर्ज की है जबकि भारत को 5 मैचों में जीत मिली है। 1983 में भारत ने 1 मैच और ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीते। 1987 में भारत-ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 मैच जीते। 1992 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया। 1996 और 1999 में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया। 2003 में लीग मैच और फाइनल दोनों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया। 2011 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया। 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन से हराया। 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया और 2023 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लीग मैच में हराया। फाइनल मैच खेला जाना है।

IND vs AUS: आईसीसी नॉकआउट मैचों का रिकॉर्ड

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया
  • वनडे विश्वकप 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया
  • 2007 टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन से हराया
  • 2011 वनडे वर्ल्डकप क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
  • 2015 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से हराया
  • 2023 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 20 साल बाद बदला लेगा भारत? जानें अहमदाबाद स्टेडियम की 39 साल पुरानी स्टोरी

IND vs AUS: क्या है अहमदाबाद पिच पर भारत का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद की पिच पर अभी तक 19 वनडे मैच खेले हैं। इसमें भारत को 11 जीत मिली है और 8 बार हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैदान पर 6 मैच खेल चुकी है और 4 बार जीत मिली है। भारत ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को 1986 में हराया था और फिर 2011 में भी भारत ने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। दोनों टीमों के ओवरऑल रिकार्ड को देखें तो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 150 मैच खेले गए हैं। इनमें से 83 मैच ऑस्ट्रेलिया ने और 57 मैच भारत ने जीते हैं।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup Final. फ्लाइट्स फुल-होटल किराया 5 गुना बढ़ा,ऐसे बनाएं LIVE देखने का प्लान