UK में होंगे IPL 2025 के बचे हुए मुकाबले? BCCI को मिला बड़ा ऑफर

Published : May 09, 2025, 11:13 PM IST
CSK TEAM IPL 2025

सार

IPL 2025 suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात ने आईपीएल पर ब्रेक लगा दिया है और 1 हफ्ते के लिए बचे हुए मुकाबलों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी बीच अब इंग्लैंड एंड वेल्स में इसे करवाने की बात चल रही है। 

IPL 2025 in UK: भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को बीच में सस्पेंड कर दिया गया। इसी बीच अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को नया ऑफर दिया है और बचे हुए मुकाबलों को अपने यहां करवाने की बात कही है। साफ शब्दों में कहें, तो ECB ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस सीजन के बचे मैचों को कराने की पेशकश की है। हालांकि, इस बात को लेकर बीसीसीआई की ओर से किसी तरह की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

दरअसल, द क्रिकेटर के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर BCCI से संपर्क साझा किया है। जिसमें आईपीएल 2025 में बचे मैचों को इंग्लैंड एंड वेल्स में करवाने की पेशकश की है। भारत के लिए इंग्लैंड के द्वारा मदद का यह हाथ बढ़ाया गया है, जिससे यह साफ होता है, कि बीसीसीआई की वैल्यू कितनी ज्यादा है।

बीसीसीआई और ईसीबी के बीच ही बातचीत?

रिपोर्ट की मानें, तो इस बार की जानकारी सभी को है कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। जिसके चलते IPL के बचे हुए मुकाबलों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया। जिसके बाद बीसीसीआई और ईसीबी के बीच संपर्क हुई और इसे पूरा करने की बात कही गई। हालांकि, इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसे मान्य किया है या नहीं इसपर किसी तरह का अपडेट नहीं आया है।

IPL 2025 में कितने मुकाबले बचे हुए हैं?

IPL 2025 इस समय अंतिम चरण में ही चल रहा है। लीग स्टेज में अभी 12 मुकाबले बचे हुए हैं। GT, RCB, PBKS, DC, LSG और SRH के (3-3) मुकाबले बचे हुए हैं, जबकि MI, KKR, RR और CSK के (2-2) मैच खेलने बाकी हैं। सभी 10 टीमों को कुल 14 लीग मुकाबले खेलने हैं। उसके बाद टॉप 4 की टीमों के बीच 2 क्वालीफायर 1 और 2 उसके बाद एलिमिनेटर फिर फाइनल मुकाबला होगा। फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज