Eden Gardens में अमर हुए 2 दिग्गज, जानें किसको मिला ये खास सम्मान?

Published : Jan 23, 2025, 11:25 AM IST
Eden Gardens में अमर हुए 2 दिग्गज, जानें किसको मिला ये खास सम्मान?

सार

ईडन गार्डन्स में दो दिग्गजों को खास सम्मान दिया गया। भारतीय सेना के नायक कर्नल एन जे नायर और क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर स्टैंड का नामकरण किया गया। सौरव गांगुली ने इस सम्मान को 'गर्व का क्षण' बताया।

कोलकाता: भारतीय सेना के नायक रहे मलयाली कर्नल एन जे नायर (नीलकंठन जयचंद्रन नायर) को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने सम्मानित किया है। प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान के एक स्टैंड का नामकरण कर्नल एन जे नायर के नाम पर किया गया है। भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज झूलन गोस्वामी को भी ईडन गार्डन्स में एक विशेष स्टैंड के नामकरण से सम्मानित किया गया है। ईडन गार्डन्स में भारत-इंग्लैंड के पहले टी20 मैच से पहले बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कर्नल एन जे नायर और झूलन गोस्वामी को यह सम्मान दिया।

देश के लिए दिए गए उनके महान योगदान को देखते हुए कर्नल एन जे नायर और झूलन गोस्वामी को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मानित किया। CAB अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कर्नल एन जे नायर और झूलन गोस्वामी को सम्मानित करना गर्व का क्षण है। 'देश के प्रतीकों को सम्मानित करने के लिए ईडन गार्डन्स के स्टैंड का नामकरण किया जा रहा है। यह एक गर्व का क्षण है। इस खूबसूरत पल का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है।'

देश के लिए उनकी सेवाओं को देखते हुए, कर्नल एन जे नायर को अशोक चक्र और कीर्ति चक्र जैसे उच्च सैन्य सम्मान से सम्मानित किया गया था। वह ऐसे एकमात्र सैनिक हैं जिन्हें दोनों पुरस्कार मिले हैं। उनका पूरा नाम नीलकंठन जयचंद्रन नायर था, लेकिन उन्हें एन जे के नाम से जाना जाता था। 20 दिसंबर 1993 को एन जे नायर देश के लिए शहीद हो गए। कर्नल एन जे नायर के बेटे शिवन जे नायर ने अपने पिता को विशेष सम्मान देने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद किया।

भारतीय क्रिकेट की दिग्गज झूलन गोस्वामी ने 12 टेस्ट मैचों में 44 विकेट, 204 एकदिवसीय मैचों में 255 विकेट और 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 56 विकेट लिए हैं। झूलन इस समारोह में शामिल होने के लिए खुद आई थीं। झूलन गोस्वामी ने ईडन गार्डन्स में सम्मानित किए जाने और अपने पूरे क्रिकेट करियर में मिले समर्थन के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद किया। 'मैंने अपने जीवन में कभी ऐसे दुर्लभ क्षण की कल्पना भी नहीं की थी। मुझे भारत के लिए खेलने का सौभाग्य मिला। ईडन के स्टैंड पर मेरा नाम दिया जाना एक अविस्मरणीय सौभाग्य है।'

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और BCCI के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। ‘कर्नल एन जे नायर और झूलन गोस्वामी जैसे दो महान व्यक्तियों के नाम पर ईडन गार्डन्स के स्टैंड का नामकरण करना गर्व की बात है। दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। कर्नल एन जे नायर ने भारतीय सेना में अपनी निस्वार्थ सेवा से देश का मान बढ़ाया। वहीं, झूलन ने क्रिकेट में भी देश का नाम रोशन किया।’

PREV

Recommended Stories

Virat Kohli Record Alert! 42 रन बनाते ही कोहली ने हिला डाला रिकॉर्ड बुक, अब 'किंग' से आगे सिर्फ सचिन का नाम
हुस्न की मल्लिका हैं Daryl Mitchell की पत्नी, खूबसूरती के आगे हिरोइन भी फेल! देखें 5 धांसू PICS