Eng vs Afg: कौन है इंग्लैंड का 'घर का भेदी', अपनी टीम छोड़ अफगानिस्तान को दिया गुरु ज्ञान

Afghanistan vs England World Cup match: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। ऐसे में इंग्लैंड का घर का भेदी कौन रहा आइए हम आपको बताते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर दिन धमाकेदार मुकाबला हो रहे हैं। इस बीच रविवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच ऐसा मुकाबला देखने को मिला, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। वर्ल्ड चैंपियन रही इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रनों से हराया। ऐसे में इंग्लैंड की हार का सबसे बड़ा कारण क्या रहा? यह कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि अफगानिस्तान के हेड कोच हैं जो इंग्लैंड के लिए ही घर का भेदी बनें...

अफगानिस्तान के कोच है इंग्लैंड की हार का कारण

Latest Videos

जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने 2007 से 2015 तक इंग्लैंड के लिए कई बेहतरीन मैच खेलें। 2011 में जब भारत में वर्ल्ड कप हुआ था, तब जोनाथन ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए उस सीजन सबसे ज्यादा 422 रन बनाए थे। लेकिन संन्यास के बाद जोनाथन ट्रॉट इस समय अफगानिस्तान के हेड कोच है। ऐसे में जोनाथन के पास भारत की पिच पर खेलने का बेहतरीन अनुभव है, जो वह अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को दे रहे हैं। इतना ही नहीं ट्रॉट इंग्लिश टीम की प्लानिंग और स्टाफ से भी वाकिफ है। ऐसे में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह स्ट्रेटजी जरूर अपनी होगी।

ऐसा रहा जोनाथन ट्रॉट का क्रिकेट करियर

जोनाथन ट्रॉट ने अपने क्रिकेट करियर में इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट मैच में 3835 रन बनाए, जिसमें उनके नाम 9 शतक है। इसके अलावा 68 वनडे मैच में उनके नाम 2819 रन है और वनडे में उन्होंने 4 शतक लगाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 7 t20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 138 रन और एक अर्धशतक है।

इस तरह अफगानिस्तान ने दी इंग्लैंड को पटकनी

अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार, 15 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 13वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 284 रन बनाए। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और मात्र 215 रन बनाएं। जिसके चलते अफगानिस्तान ने उसे 69 रनों से पटखनी दी।

और पढ़ें- ENG vs AFG, World Cup 2023: इंग्लैंड के गेंदबाज ने कैमरामैन को दिया धक्का, नेटीजंस बोले- घमंडी है खिलाड़ी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल