ODI World Cup 2023 ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरा कर दिया हैरान

वनडे वर्ल्डकप 2023 का 13वां मुकाबला नई दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। यह मैच इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान की टीमों के बीच खेला गया।

 

ODI World Cup 2023 ENG vs AFG. वनडे वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें नई दिल्ली के अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हुईं। इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर सबको चौका दिया। यह विश्व कप में अफगानिस्तान की पहली जीत है। इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने 69 रनों से हराया।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप 2023 का 13वां मुकाबला हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने बेहद तेज तर्रार अंदाज में बैटिंग की शुरूआत की और ओपनर गुरबाज 57 गेंदों में 80 रन ठोंक दिए। इसके बाद इकराम अली ने 58 रन, राशिद खान ने 23 और मुजीब ने 28 रनों पी पारियां खेलीं। अफगाानिस्तान की टीम 49.5 ओवर में 284 रनों पर ऑलआउट हो गई। एक गेंद शेष रहते हुए आल आउट हुई अफगानी टीम ने इंग्लैंड को 285 रनों का लक्ष्य जीत के लिए दिया।

Latest Videos

इंग्लैंड के बल्लेबाज रहे नाकाम

बड़े स्कोर का पीछा करने में इंग्लिश बल्लेबाज नाकाम रहे। राशिद खान (3/37) और मुजीब उर रहमान (3/51) ने इंग्लैंड की पारी को 69 रन पहले ही समेट दिया। वर्तमान चैंपियन टीम की ओर से हैरी ब्रुक ही एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में सहयोग दे सके। हैरी ने 61 गेंदों में 66 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो दो रन पर तो डेविड मलान 32 रनों पर पैवेलियन लौट गए। हैरी ब्रुक के 66 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से अधिक के निजी स्कोर को नहीं पार कर सका। अधिकतर बल्लेबाज दस रन के आसपास ही अपना विकेट गंवा बैठे। इंग्लैंड की पूरी टीम 40.3 ओवर्स में 215 रनों पर आल आउट हो गई।

वनडे विश्वकप में इंग्लैंड-अफगानिस्तान का प्रदर्शन

वनडे वर्ल्डकप 2023 में इंग्लैंड की टीम ने अभी तक कुल दो मैच खेले हैं। इसमें 1 मैच में हार और दूसरे मैच में जीत मिली है। वहीं अफगानिस्तान की टीम ने भी 2 मैच अभी तक खेले हैं, जिसमें दोनों मुकाबले यह टीम हार चुकी है। दोनों टीमों के बीच आपसी मैचों की बात करें अभी तक दोनों ने 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। यानि अफगानिस्तान को न सिर्फ वनडे वर्ल्डकप 2023 में पहली जीत की तलाश है बल्कि उसे इंग्लैंड के खिलाफ भी पहली जीत का बेसब्री से तलाश है।

क्या है इंग्लैंड की ताकत-अफगानिस्तान की कमजोरी

इंग्लैंड टीम की सबसे बड़ी ताकत उनके ऑलराउंडर्स हैं। दूसरा यह कि इंग्लैंड की टीम आक्रामक क्रिकेट खेलती है। वे रन रेट से कभी समझौता नहीं करते हैं। उनके सामने कोई भी टीम हो वे अटैकिंग क्रिकेट ही खेलते हैं। जिसकी वजह से ज्यादातर मैच यह टीम जीत जाती है। दूसरी बात यह कि इंग्लैंड में 10 नंबर तक बैटिंग है। यानि सैम करेन जैसे तेज गेंदबाज भी लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं। जबकि अफगानिस्ता की टीम फॉर्म से जूझ रही है। स्टार खिलाड़ी राशिद खान वनडे फॉर्मेट में नहीं चल पा रहे हैं और गेंदबाजी भी स्तरीय नहीं हो पा रही है।

अफगानिस्तान टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शहीदी, मोहम्मद नबी, इकराम अली, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजिब रहमान, फजलहक फारूखी, नवीन उल हक।

इंग्लैंड की टीम- जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, लियम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सैम करेन, आदिल रशीद, मार्क वुड और रीस टॉप्ले।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: हार के जख्म पर इजराइल ने छिड़का नमक, कहा- ‘खुशी है कि हमास को जीत समर्पित नहीं कर पाया पाकिस्तान’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल