AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL

Published : Dec 04, 2025, 05:28 PM IST
Joe Root hundred

सार

Joe Root Hundred in Ashes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में जो रूट ने शानदार शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। गाबा के मैदान पर उनके बल्ले से ऐतिहासिक सेंचुरी निकली है। 100 के बाद उनके सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया। 

Joe Root century: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरकार एशेज खेलते हुए शतक लगा दिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का वह अचीवमेंट हासिल किया है, जिसका इंतजार लंबे समय से वह कर रहे थे। रेड बॉल फॉर्मेट का नंबर वन बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में 15 टेस्ट मैचों से चले आ रहे शतक के सूखे को समाप्त कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने गाबा में यह कारनामा करके दिखाया है। डे नाइट टेस्ट मैच में उनके नाम यह उपलब्धि दर्ज हुई है। रूट चौथी बार एशेज में मेहमान बनकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेलने उतरे हैं। उनका पिछला हाईएस्ट स्कोर 89 रन था। पहले टेस्ट में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें रूट ने 0 और 8 रन बनाए थे।

गाबा की धरती पर जो रूट ने जड़ा शतक

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला गाव के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। डे नाइट फॉर्मेट में यह मुकाबला पिंक बॉल से हो रहा है। इसी में रूट ने शतक लगाकर सभी को चौंका दिया। ऑस्ट्रेलिया में इस ऐतिहासिक सीरीज में अपना शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 181 गेंद का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 11 चौके के भी निकले। शतक जड़ने के बाद उनका अनोखा सेलिब्रेशन भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

और पढ़ें- Ashes 2023: 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, बेन स्टोक्स के फैसले से दिग्गज भी रह गए सन्न

रूट ने हार्दिक पांड्या स्टाइल में मनाया जश्न

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 लगाने के बाद जो रूट का सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और उसके पीछे की सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं। जिस तरह उन्होंने अपने शतक का इस्तकबाल किया, उसे देखकर फैंस को हार्दिक की याद आ गई। T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कुछ इसी प्रकार से अपना सेलिब्रेशन किया था। ट्रॉफी के साथ दोनों हाथ नीचे करके गर्दन थोड़ी झुकी हुई और चेहरे पर मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया है। उसी अंदाज में रूट ने भी अपना सेलिब्रेशन किया।

40 शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज

गाबा के मैदान पर शतक जड़कर जो रूट ने इतिहास अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 40 शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं। रूठ ने यह कमाल 34 साल 339 दिन में करके दिखा दिया है। इंग्लैंड के साथ स्टार क्रिकेटर से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी जैक्स कैलिस का नाम सूची में सबसे आगे था। उन्होंने 35 साल 79 दिनों में 40 से टेस्ट शतक जड़ दिया था।

और पढ़ें- The Ashes: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज 'द एशेज' क्यों कहलाती है? जानें 135 साल पुरानी कहानी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
IPL Flashback: 2019 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?