ENG vs AUS Test: एशेज सीरीज 2025-26 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। पर्थ में खेले गए मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला में जीत के साथ आगाज किया है। यह मैच दो दिन में ही समाप्त हो गया, जिसमें कई रिकॉर्ड्स बने।
मुकाबले का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा, जिसमें मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाया। 58 रन देकर और 7 विकेट लेकर करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर बनाया। इसी में जैक क्राउली का अपनी ही गेंद पर एक शानदार डाइव लगाकर कैच भी पकड़ा।
210
मार्नस लाबुशेन और ब्रैंडन कार्स की बहस
इस टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रैंडन कार्स के बीच बहस भी देखने को मिली। यह काफी शॉकिंग मोमेंट था।
310
बेन स्टोक्स की गेंदबाजी
पहली पारी में बेन स्टोक्स ने लाजवाब गेंदबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। उनकी घातक बॉलिंग के चलते ही ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 132 पर ऑलआउट हुई।
410
हैरी ब्रुक का अर्धशतक
पहली पारी में एक तरफ जहां सभी इंग्लैंड के बल्लेबाज परेशानी में नजर आ रहे थे, तो वहीं हैरी ब्रुक ने लाजवाब बल्लेबाजी कर डाली। उन्होंने 61 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली।
510
जो रूट का नहीं खुला खाता
इस मैच से पहले जो रूट को लेकर कई बड़े अनुमान लगाए जा रहे थे, लेकिन खाता तक नहीं खोल पाए। वो स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए।
610
रूट लगातार फ्लॉप
दूसरी पारी में भी जो रूट का बल्ला नहीं चला। वो सिर्फ 8 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
710
स्कॉट बोलैंड का जलवा
दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड का जलवा दिखा। उन्होंने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में लपेट लिया और सिर्फ 33 रन दिए।
810
बेन स्टोक्स फिर स्टार्क के शिकार
लगातार दूसरी पारी में बेन स्टोक्स का बल्ला फेल हो गया और मिचेल स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हो गए। वो सिर्फ 2 रन बनाए।
910
ट्रेविस हेड शतक
इंग्लैंड के सामने ट्रेविस हेड योद्धा बनकर खड़े हो गए और 83 गेंदों पर 123 रनों की पारी खेली। उनकी यह पारी हमेशा याद रखी जाएगी।
1010
मिचेल स्टार्क को मिला अवॉर्ड
दोनों पारियों में 10 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। पहली में 7 और दूसरी में 3 विकेट झटके थे।