इंग्लैंड को 179 पर समेटकर साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, अफगानिस्तान का कट गया पत्ता, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के 4 सेमीफाइनलिस्ट तय

Published : Mar 01, 2025, 06:47 PM IST
sa in the semifinal

सार

ENG vs SA: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अब साउथ अफ्रीका ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ कुल 4 टीमें फाइनल हो चुकी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड शामिल हैं। 

South Africa entred in the ICC Champions Trophy 2025 Semifinal: साउथ अफ्रीका ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज इंग्लैंड के सामने उनका मैच कराची स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करती हुई पूरी अंग्रेजी टीम मात्र 179 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते अफ्रीका ने नेट रनरेट का फायदा उठाते हुए सेमी में अपनी स्पॉट पक्का किया। अब उनका सामना किस टीम के खिलाफ होगा, इसका अभी तक तय नहीं हुआ है। सेमी के लिए कुल 4 टीमें अब तय हो चुकी हैं, जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका मौजूद है।

पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाए इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज

इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका कराची में खेलने उतरी और उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच के पहले इनिंग पर एक नजर डालें, तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम 38.2 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई। एक के बाद एक बल्लेबाज तास के पत्तों की तरह हवा में उड़ गए। टीम की ओर से एक बार फिर सबसे ज्यादा 37 रन जो रूट ने बनाए। जबकि बेन डकेट ने भी 24 रनों की पारी खेली। उसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 25 रन बनाए। वहीं, कप्तान बटलर के बल्ले से 21 रन निकला।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग 11 में होगा बदलाव, वरुण-पंत को मिलेगा मौका, 2 बड़े खिलाड़ी बैठेंगे बाहर!

साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैन के बल्लेबाजों को लपेटा

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर एक नजर डालें, तो मार्को जेन्सन और वियान मल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके। केशव महाराज को 2 सफलता मिली। वहीं, लुंगी नगीडी और रबाडा ने 1-1 विकेट चटकाए। शुरूआत से ही तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर फिल सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के साथ कौन खेलेगा?

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की बात करें, तो पहला मुकाबला 4 मार्च को यदि भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें भारत के साथ दूसरी टीम खेलेगी। वहीं, दूसरा सेमी 5 मार्च, बुधवार को लाहौर इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी भी तीन टीमों में से कौन भारत के साथ दुबई में खेलेगा उसका फैसला नहीं हुआ है। न्यूजीलैंड और इंडिया के मुकाबले के बाद यह तय हो पाएगा।

ENG vs SA: सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगा साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड की नजरें सम्मान बचाने पर, पढ़ें पिच रिपोर्ट-आंकड़े और संभावित 11

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत