सार

ENG vs SA: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला कराची स्टेडियम में खेला जाएगा। अफ्रीका की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होंगी, जबकि अंग्रेज सम्मान बचाने के लिए उतरेंगे।

 

ENG vs SA Head to Head record: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का मुकाबला कराची में खेला जाएगा। एक तरफ जहां इंग्लैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगी, तो वहीं दूसरी ओर अफ्रीका की नजरें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने की होगी। यह ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया ने सेमी में जगह बना ली है। जबकि अफ्रीका और अफगानिस्तान रेस में बनी हुई है। ऐसे में मैच पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें रहने वाली हैं। हालांकि, नेट रनरेट के मामले में अफ्रीका काफी आगे है। इस स्थिति में अफगानिस्तान उम्मीद करेगी, कि बड़े अंतर से अंग्रेज अफ्रीका को हरा दे। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।

कराची में बल्लेबाज या गेंदबाज आज किसका होने वाला है राज?

कराची स्टेडियम में बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा फायदा होता है। पिछले 10 वनडे मैचों पर एक नजर डालें, तो यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 40 प्रतिशत मैच जीत पाई है, जबकि पहले बैटिंग करते हुए टीमों ने 60 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं। यहां के मैदान पर पहले इनिंग का औसत स्कोर 295 रहा है, जबकि दूसरी पारी में यह 253 पर आ जाता है। पेसर्स को भी काफी ज्यादा मदद मिलती है। पिछले 10 मैचों में 88 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। वहीं, स्पिनरों को 53 विकेट मिली है। ऐसे में यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे।

'इतना मारूंगा भिखारी...,' राशिद खान ने छोड़ा ट्रेविस हेड का कैच, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, जमकर हो रही ट्रोलिंग

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पिछले 10 मैचों पर एक नजर

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों पर एक नजर डालें, तो अफ्रीका को 6 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि 4 मैच अंग्रेजों ने जीते हैं। इंग्लिश टीम लगातार 5 मैच हारकर खेलने उतरेगी। वहीं, पिछले 5 मैचों में 1 में अफ्रीका को जीत मिली है। आखिरी बार इस फॉर्मेट में दोनों की भिड़ंत साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 229 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। जोस बटलर आखिरी बार आज बतौर कप्तान खेलने के लिए उतरेंगे।

साउथ अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग 11:

तेंबा बावूमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, रयान रिकल्टन, एडम मारक्रम, मार्को जेन्सन, वियान मल्डर, केशव महाराज, लुंगी नगीडी, रबाडा।

इंग्लैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11:

फिल साल्ट, बेन डकेट, टॉम बैंटम, जो रूट, हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटर्न, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, शाकिब महमूद, जेमी स्मिथ

AUS vs AFG: अफगानिस्तान की उम्मीदों पर बारिश ने फेरा पानी, सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, अब आगे क्या होगा?