Betting App Controversy: सुरेश रैना की बढ़ी मुश्किलें, ED ऑफिस तलब

Published : Aug 13, 2025, 09:20 AM IST
Suresh Raina Betting App Case

सार

Suresh Raina Betting App Case: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल बेटिंग ऐप केस में नाम आने के बाद उन्हें ED ने पूछताछ के लिए बुलाया है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला... 

Suresh Raina Summoned By ED: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना का नाम बड़े विवाद से जुड़ गया है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व क्रिकेटर को बैटिंग ऐप केस में समन भेजा है। बुधवार, 13 अगस्त को उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ऑफिस भी बुलाया गया हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ये समन अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्म से जुड़े एक मामले की जांच के लिए भेजा गया है। 2024 में सुरेश रैना को एक बैटिंग ऐप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले सोमवार को साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती को भी हैदराबाद में ED के सामने पेश होना पड़ा था।

क्या है पूरा मामला (What is Betting App controversy)

देश भर में चल रही अवैध सट्टेबाजी प्लेटफार्म की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। ये केस मुंबई की साइबर पुलिस की ओर से साल 2024 में दर्ज किया गया था। जिसके बाद जांच में पता चला है कि सट्टेबाजी प्लेटफार्म से करीब 2000 करोड़ रुपए की कमाई की गई है। बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही इन एप्स को बैन कर चुका है, लेकिन इसके बावजूद अलग-अलग नाम से कंपनियां काम कर रही है और सेलिब्रिटी भी इन एप्स का प्रमोशन करते हैं। जिनमें से एक सुरेश रैना भी है, जिन्हें दिसंबर 2024 में बैटिंग ऐप का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। आरोप है कि उन्होंने बैटिंग को प्रमोट किया है।

और पढ़ें- सुरेश रैना का खुलासा, विश्वकप में आउट होने पर दिखा धोनी का उदास चेहरा, मन ही मन ले लिया था ये प्रण

इतनी खूबसूरत है सुरेश रैना की वाइफ, 10 फोटो में देखें 

इन क्रिकेटर से भी हो चुकी हैं पूछताछ (Betting app case)

सुरेश रैना ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं है जिसे बैटिंग ऐप को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। इससे पहले भारतीय क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह और युवराज सिंह से भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी को लेकर सवाल किए जा चुके हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोनू सूद और उर्वशी रौतेला से भी पूछताछ हो चुकी हैं। पूछताछ में साउथ सेलिब्रिटी भी शामिल हैं, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांच को भी समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका हैं। अब तक ED दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, मदुरई और सूरत जैसी 15 जगह तलाशी भी कर चुकी है। अब 13 अगस्त को भारतीय क्रिकेटर रहे सुरेश रैना को दिल्ली में ED कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?
अभिषेक शर्मा जैसा कोई नहीं... दुनियाभर के बल्लेबाजों को पछाड़ बने हैं नंबर-1