केएल राहुल फिर फ्लॉप-फैंस का गुस्सा फूटा, कहा- बंद करो यह प्रयोग

बेंगलुरु टेस्ट में केएल राहुल का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, फैंस ने जमकर की आलोचना। दूसरी पारी में सिर्फ़ 12 रन बनाकर आउट हुए राहुल, फैंस ने सरफराज खान को मौका देने की मांग की।

बेंगलुरु: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में भी निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की आलोचना फैंस ने जमकर की। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले राहुल दूसरी पारी में सरफराज खान और ऋषभ पंत के विकेट गिरने के बाद जब भारत लड़खड़ा रहा था, तब 12 रन बनाकर आउट हो गए। निर्णायक मोड़ पर भारत के रक्षक बनने वाले राहुल के जल्दी आउट होने से फैंस नाराज हो गए।

फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब राहुल के साथ प्रयोग बंद कर देना चाहिए और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। लाइव कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री और हर्षा भोगले ने भी राहुल के प्रदर्शन की आलोचना की। हर्षा भोगले के इस सवाल पर कि राहुल ने आखिरी बार भारत को कब बचाया था, रवि शास्त्री ने जवाब दिया कि राहुल हर पतन का हिस्सा रहे हैं।

Latest Videos

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी पर केएल राहुल को बाहर बैठना चाहिए, ऐसा फैंस ने मांग की। चोट के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे। दूसरे टेस्ट में बनाया गया अर्धशतक ही राहुल के लिए उल्लेखनीय रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार विकेट गिरने से भारत लड़खड़ा रहा था, ऐसे में फैंस को राहुल से काउंटर अटैकिंग पारी की उम्मीद थी। लेकिन 16 गेंदों में सिर्फ दो चौके लगाकर 12 रन बनाकर राहुल विलियम औरोक की गेंद पर टॉम ब्लंडेल को कैच दे बैठे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी