IPL रिटेंशन: राजस्थान रॉयल्स के ये 5 खिलाड़ी हो सकते हैं रिटेन

आईपीएल नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ को कोच और विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। कप्तान संजू सैमसन का रिटेन होना तय माना जा रहा है, लेकिन अन्य खिलाड़ियों का भविष्य अभी स्पष्ट नहीं है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 26, 2024 11:41 AM IST

जयपुर: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के पूर्व कोच रहे राहुल द्रविड़ को कोच और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच बनाकर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी से पहले ही दमदार तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि नीलामी से पहले किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है, इस पर राहुल द्रविड़ और टीम डायरेक्टर कुमार संगकारा की राय अहम होगी।

नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स सबसे पहले किस खिलाड़ी को रिटेन करेगा, इस पर फैंस को कोई संदेह नहीं है। वो खिलाड़ी कप्तान संजू सैमसन होंगे। तीन साल पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने संजू ने टीम को एक बार फाइनल और एक बार प्लेऑफ में पहुंचाया है। एक सीजन में तो राजस्थान बाल-बाल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी और पांचवें स्थान पर रही थी। कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर संजू को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है जो राजस्थान के लिए फायदेमंद है।

Latest Videos

 

ओपनर यशस्वी जयसवाल राजस्थान के दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें टीम रिटेन कर सकती है। भारत के भविष्य के सितारे के रूप में देखे जा रहे यशस्वी को टीम प्रबंधन किसी भी कीमत पर रिटेन करना चाहेगा। यशस्वी अगर रिलीज होते हैं तो मुंबई जैसी टीमें उन्हें खरीदने के लिए तैयार रहेंगी।

भारत के लिए डेब्यू कर चुके रियान पराग तीसरे ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें राजस्थान रिटेन कर सकती है। भविष्य के कप्तान के तौर पर राजस्थान रियान को तैयार करना चाहेगी। भारतीय टीम में भी अपनी चमक दिखा चुके रियान पिछले सीजन में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

 

बीसीसीआई ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि टीमें कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, लेकिन अगर राजस्थान ने एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करने का फैसला किया तो वो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर होंगे। पिछले सीजन में भले ही बटलर अच्छी फॉर्म में नहीं थे, लेकिन अपने दिन बटलर अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि राजस्थान बटलर को रिलीज नहीं करना चाहेगी। अगर राजस्थान एक और विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करती है तो वो ट्रेंट बोल्ट हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की थी और राजस्थान की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
रोजमर्रा की 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक है Paracetamol
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS