गर्लफ्रेंड का पिंक स्लिप-ऑन पहनना पड़ा...युवराज सिंह ने शेयर किया मजेदार किस्सा

Published : Sep 26, 2024, 04:43 PM IST
गर्लफ्रेंड का पिंक स्लिप-ऑन पहनना पड़ा...युवराज सिंह ने शेयर किया मजेदार किस्सा

सार

युवराज सिंह ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के पिंक स्लिप-ऑन पहनकर एयरपोर्ट जाना पड़ा क्योंकि उनके पास और कोई चारा नहीं था। टीम बस में सब लोग उन पर हंस रहे थे।

मुंबई: टीम इंडिया के फ्लैम्बॉय के नाम से मशहूर युवराज सिंह इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन युवी के टीम इंडिया के लिए खेलने के दिनों के कई किस्से अब सामने आ रहे हैं। इनमें से एक किस्सा 2008 का है जब युवराज सिंह एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे। युवी ने बताया कि कैसे उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड के पिंक स्लिप-ऑन पहनकर एयरपोर्ट जाना पड़ा क्योंकि उनके पास और कोई चारा नहीं था। टीम बस में सब लोग उन पर हंस रहे थे।

क्लब प्रायरी फायरी पॉडकास्ट पर युवराज सिंह ने इस मजेदार किस्से को शेयर किया। अपने विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को कई मैच जिताने वाले युवराज सिंह का कई लड़कियों के साथ नाम जुड़ना कोई छुपी हुई बात नहीं है। युवी उस समय एक एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे। साल 2008 में टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी।

 

उस समय युवराज सिंह की गर्लफ्रेंड अपनी शूटिंग के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया गई हुई थीं। शुरुआती टेस्ट मैच में युवराज सिंह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज करके कहा कि वह इस समय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और इस सीरीज के दौरान उनसे नहीं मिल पाएंगे।

लेकिन कैनबरा टेस्ट मैच से पहले वह चुपके से हमारे होटल आ गईं। मैंने उनसे पूछा कि वह यहां क्यों आई हैं, मैंने उन्हें पहले ही बताया था कि मुझे क्रिकेट पर ध्यान देना है। इस पर उन्होंने कहा कि वह मुझसे मिलने और समय बिताने आई हैं। 

कैनबरा टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को होटल से एयरपोर्ट के लिए बस पकड़नी थी। मुझे अपना क्रिकेट किट और कपड़े पैक करने थे। मेरी गर्लफ्रेंड ने मेरा सारा सामान पैक किया और बैग टीम बस में रखवा दिए। जब मैं तैयार हुआ तो देखा कि मेरे पास पहनने के लिए जूते नहीं हैं। मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सारा सामान पैक कर दिया है। बस जाने वाली थी। गुस्से में मैंने उनसे पूछा कि मैं अब क्या पहनूं। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे स्लिप-ऑन पहन लो।

मेरे पास और कोई चारा नहीं था, इसलिए मुझे उनकी पिंक स्लिप-ऑन पहनकर टीम बस में चढ़ना पड़ा। मेरी गर्लफ्रेंड के चप्पल को देखकर सभी क्रिकेटर हंस रहे थे। मुझे एयरपोर्ट तक वही स्लिप-ऑन पहनकर जाना पड़ा। बाद में मैंने एयरपोर्ट पर जाकर दूसरे स्लिप-ऑन खरीदे।' हालांकि, युवराज सिंह ने उस एक्ट्रेस का नाम बताने से इनकार कर दिया, जिसके साथ वह उस समय डेटिंग कर रहे थे।

PREV

Recommended Stories

वो 5 इंडियन खिलाड़ी जिनका 2026 में विश्व क्रिकेट में बज सकता है डंका
IND vs SA 2nd T20i Pitch Report: मुल्लांपुर में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंद बनेगी काल? देखें पिच रिपोर्ट