Watch Video: दादा ने वीडियो शेयर कर मचा दी हलचल-इमोशनल हुए फैंस ने किया वायरल, आखिर ऐसा क्या है इसमें?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोशल मीडिया पर शानदार वीडियो शेयर किया है। क्रिकेट फैंस ने इसे कुछ ही देर में वायरल कर दिया। 8 जुलाई 2023 को सौरभ गांगुली अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

HBD Saurav Ganguly. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का आज 51वां जन्मदिन है। ऐसे में उन्होंने अपने करियर को लेकर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसने फैंस में हलचल मचा दी है। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। दूसरी तरफ इंटरनेट यूजर्स सौरभ गांगुली को लगातार बधाइयां दे रहे हैं और उन्हें जन्मदिन पर शुभकामनाएं भेज रहे हैं।

सौरभ गांगुली ने क्यों लिखा- बस कुछ घंटों का इंतजार

Latest Videos

दादा के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली ने सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वीडियो शेयर किया और लिखा कि आप सब अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें, बस कुछ घंटों का इंतजार है। गांगुली के इस मैसेज ने हलचल मचा दी है कि आखिर वे क्या कहना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि वे अपने जन्मदिन के बारे में बता रहे हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि नहीं दादा कोई बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भारतीय टीम को दादागिरी सिखाने वाले सौरभ दादा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

 

एक के बाद एक ट्वीट ने बढ़ाया सस्पेंस

सौरभ गांगुली ने जन्मदिन के मौके पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें यह लाइन लिखी कि बस कुछ ही घंटों का इंतजार है। इससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि आखिर क्या होने वाला। पहली आशंका यह है कि सौरभ गांगुली को भारतीय टीम का हेड कोच बनाया जा सकता है। गांगुली अपने बायोपिक का ऐलान कर सकते हैं। गांगुली किसी प्रोडक्ट का भी एंडोर्समेंट कर सकते हैं।

 

 

करियर से जुड़े खास लम्हे गांगुली ने किए शेयर

भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने जो वीडियो क्लिप शेयर की है, उसमें उनके करियर के वे लम्हे हैं, जिसे फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। अपने पहले शतक से लेकर 2003 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने तक का जिक्र वीडियो के माध्यम से किया गया है। सौरभ गांगुली ने 113 टेस्ट मैच और 311 वनडे मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है। 2 डबल सेंचुरी के साथ उन्होंने 16 शतक भी बनाए हैं। वनडे करियर में गांगुली के नाम 22 शतक, 72 अर्धशतक के साथ 11,363 रन हैं।

यह भी पढ़ें

HBD Saurav Ganguly: लार्ड्स की बॉलकनी में टीशर्ट उतार फेंकी-स्टीव वॉ को कराया इंतजार, जानें दादा से जुड़े 6 बड़े विवाद?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh