Sachin Tendulkar: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में ऐसे-ऐसे महारिकॉर्ड बनाए हैं, जहां तक पहुंच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए सपने से काम नहीं है। आईए उन रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
Sachin Tendulkar record: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और ऐसा इसीलिए है, क्योंकि उन्होंने एक से बढ़कर एक महारिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। छोटी सी उम्र में ही सचिन तेंदुलकर ने बड़े-बड़े खिलाड़ियों का सामना किया। वह महज 16 साल के थे, जब उनका सामना वसीम अकरम जैसे घातक गेंदबाज से हुआ। खूंखार गेंदबाजों के सामने भी वो डरे नहीं, बल्कि डटकर बल्लेबाजी की और रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। इसी बीच आज हम आपको उनके पांच ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जहां तक पहुंच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए किसी सपने से कम नहीं है।
आईए उन 4 महारिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, जिसे तोड़ने में बल्लेबाजों के पसीने छूट जाएंगे।
सर 1989 में मास्टर ब्लास्टर ने अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सचिन 2011 वर्ल्ड कप जीतने तक भारत के लिए खेलते रहे। 22 साल 91 दिन के लंबे करियर को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। तेंदुलकर के पीछे सिर्फ बांग्लादेश के विकेटकीपर व बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम का नाम है, जो 18 साल 92 दिनों से वनडे खेल रहे हैं। 37 को उम्र पार चुके इस खिलाड़ी को सचिन के रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाना भी नामुमकिन जैसा लग रहा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की सेंचुरी लगाने वाले विश्व के एकमात्र खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ही हैं। 100 शतक लगाकर सचिन ने उस पहाड़ को चढ़ लिया है, जहां तक पहुंच पाना किसी बल्लेबाज के लिए बेहद कठिन है। हालांकि, उनके पीछे विराट कोहली हैं। विराट ने अभी तक 81 शतक लगाए हैं और 19 लगाने बाकी हैं। इतने बड़े फैसले को छुआ न कोहली के लिए आसान नहीं है, क्योंकि उनकी उम्र भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सचिन ने 51 टेस्ट और 49 वनडे सेंचुरी मारी है।
ग्लेन मैक्सवेल के छक्के से थर्रा उठा पूरा स्टेडियम, VIDEO में देखें विध्वंशक शॉट
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं। साल 1998 में उन्होंने 34 वनडे मैचों में 1894 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक भी आए। मास्टर ब्लास्टर कैसे रिकॉर्ड को तोड़ पाना अब लगभग नामुमकिन जैसा ही है, क्योंकि वर्तमान में साल में ज्यादा इस फॉर्मेट को नहीं खेला जाता है। ज्यादातर टी20 मुकाबले खेले जाते हैं। ऐसे में यहां तक पहुंच पाना किसी खिलाड़ी के लिए अब सपने जैसा ही होगा।
सचिन ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कुल 200 टेस्ट क्रिकेट मैच खेला है। वर्तमान में अब खिलाड़ी टेस्ट पर कम, बल्कि वनडे और T20 पर ज्यादा ध्यान देते हैं। ऐसे में मास्टर ब्लास्टर की रिकॉर्ड को तोड़ पाना असंभव जैसा है। उनसे ठीक पहले जेम्स एंडरसन थे, जिन्होंने 188 टेस्ट मैच खेला। लेकिन, अब उन्होंने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। इस समय इंग्लैंड के जो रूट ने 152 टेस्ट खेले हैं। उनकी उम्र को देखते हुए ऐसा नहीं लगता, कि वह सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंच पाएंगे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का महाकुंभ, जानें कहां और कब होगा फाइनल?