IPL 2025: 21 मार्च से शुरू होगा आईपीएल का महाकुंभ, जानें कहां और कब होगा फाइनल?

Published : Jan 12, 2025, 06:31 PM ISTUpdated : Jan 13, 2025, 09:47 AM IST
ipl trophy

सार

आईपीएल 2025 का आगाज़ 23 मार्च से होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी घोषणा की। ईडन गार्डन्स में फाइनल मैच खेले जाने की संभावना है।

IPL 2025 Date announcement: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। IPL 2025 कब से शुरू होगी, इसका खुलासा कर दिया गया है। रविवार 12 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर बातचीत की है। सीजन की शुरुआत को लेकर बड़ा निर्णय बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के दौरान लिया गया। बाद में राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए तारीखों का खुलासा कर दिया।

दरअसल, बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 की तारीख को लेकर बताया, कि इसकी शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है। 17वें सीजन के पहले मुकाबले में किन दो टीमों की भिडंत होगी, इसका अभी अपडेट सामने नहीं आया है। AGM की बैठक का एक और सबसे बड़ा मुद्दा कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन भी करना था। उन्होंने बताया कि 1 साल के लिए आईपीएल कमिश्नर की नियुक्ति भी की जा चुकी है। 21 मार्च 2025 से आईपीएल की शुरुआत हो जाएगी। WPL को लेकर उन्होंने बताया, कि इसके लिए जगह तय किया जा चुके हैं, बस तारीखों का ऐलान होना बाकी है।

ईडन गार्डन में खेला जा सकता है 2025 आईपीएल का फाइनल

साल 2024 आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी। वहीं, 26 में को इसका फाइनल मुकाबला खेला गया था। पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। गौतम गंभीर की कोचिंग और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में KKR ने यह कारनामा किया। पिछले सीजन चैंपियन रही कोलकाता के लिए इस बार भी फायदा मिल सकता है, क्योंकि 2025 सीजन का फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जा सकता है। KKR तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है।

ग्लेन मैक्सवेल के छक्के से थर्रा उठा पूरा स्टेडियम, VIDEO में देखें विध्वंशक शॉट

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर बड़ा अपडेट

शनिवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय दल का ऐलान किया था। वहीं, वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयनकर्ता अभी और समय लेना चाहते हैं। खबरें सामने आ रही थी, कि टीम का चयन करने में अभी कुछ और समय की आवश्यकता है। लेकिन, इसपर भी अध्यक्ष राजीव शुक्ला खुलासा किया है। उनके मुताबिक 18 या 19 जनवरी को सलेक्शन कमेटी की बैठक होने वाली है। इस मीटिंग के बाद टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी, आखिर क्या है मुख्य वजह?

 

PREV

Recommended Stories

Jasprit Bumrah Birthday: महंगी गाड़ियों से लेकर आलीशान घर तक, लग्जरी लाइफ जीते हैं बुमराह
IND vs SA, 3rd ODI: 2025 का आखिरी वनडे मैच, भारत- साउथ अफ्रीका कौन जीतेगा आखिरी मैच का रण?