भारत ने बांग्लादेश को पहले टी20 में हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने टॉस के फैसले और टीम संयोजन पर सवाल उठाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। ग्वालियर में हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 128 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने 11.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 16 गेंदों में 39 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या भारत के शीर्ष स्कोरर रहे। 29-29 रन बनाने वाले संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव ने भी अहम योगदान दिया। इससे पहले, तीन-तीन विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह ने बांग्लादेश को ध्वस्त कर दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टीम के जीतने के बावजूद, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने भारत की आलोचना की है। टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला उन्हें रास नहीं आया। बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''बल्लेबाजों के अनुकूल पिच पर भारत 200 रन बना सकता था। मुझे नहीं लगता कि भारत दूसरे मैच में यह गलती दोहराएगा। मुझे लगता है कि भारतीय टीम यह अभ्यास करेगी कि ओस वाली पिच पर गेंदबाजों के दबाव से कैसे निपटा जाए।''
बासित ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम की गहराई के बारे में भी बात की। ''हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार... जैसे ऑलराउंडर टीम में थे। नीतीश ने सिर्फ दो ओवर फेंके। 16 रन बनाकर नाबाद रहे। रिंकू और सिंघ को, रियान पराग को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। भारत छह गेंदबाजों को भी आजमा सकता था। यह टी20 सीरीज भारत के लिए एक शानदार मौका है।''
19.5 ओवर में पड़ोसी टीम ऑल आउट हो गई। डेब्यू कर रहे मयंक यादव को एक विकेट मिला। 35 रन बनाकर नाबाद रहे मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के शीर्ष स्कोरर रहे।