वर्ल्ड कप सेमी में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया: अब हर मैच नॉकआउट-विरोधी भी दमदार

न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी है. 58 रनों की हार से नेट रन रेट पर भी असर पड़ा है, जिससे भारत को अब बाकी सभी मैच जीतने होंगे.

दुबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों मिली अप्रत्याशित हार ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम की राह मुश्किल कर दी है. शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 58 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई. 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

58 रनों की इस बड़ी हार ने नेट रन रेट के लिहाज से भी भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ग्रुप ए में -2.900 के नेट रन रेट के साथ भारत फिलहाल आखिरी पायदान पर है. रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 31 रनों से हराने वाली पाकिस्तानी टीम (+1.550) के नेट रन रेट के साथ फिलहाल ग्रुप में दूसरे पायदान पर है. बुधवार को भारत का सामना श्रीलंका से होगा, जबकि अगले रविवार को टीम इंडिया का सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.

Latest Videos

 

सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अब भारतीय टीम के पास सारे मैच जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. अब एक भी हार टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. अगर भारत को बाकी बचे 3 में से एक भी मैच में हार मिलती है तो फिर उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. रविवार को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें पाकिस्तान को हराकर अपने नेट रन रेट में सुधार करने पर होगी. अगर भारत श्रीलंका और पाकिस्तान को हरा भी देता है तो भी उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना होगा. सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 फरवरी को दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. पहले मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की कड़ी आलोचना हो रही है.

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह