वर्ल्ड कप सेमी में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया: अब हर मैच नॉकआउट-विरोधी भी दमदार

Published : Oct 05, 2024, 02:03 PM IST
वर्ल्ड कप सेमी में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया: अब हर मैच नॉकआउट-विरोधी भी दमदार

सार

न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी है. 58 रनों की हार से नेट रन रेट पर भी असर पड़ा है, जिससे भारत को अब बाकी सभी मैच जीतने होंगे.

दुबई: महिला टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों मिली अप्रत्याशित हार ने सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम की राह मुश्किल कर दी है. शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड ने 58 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई. 10 टीमों के इस टूर्नामेंट में हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

58 रनों की इस बड़ी हार ने नेट रन रेट के लिहाज से भी भारत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ग्रुप ए में -2.900 के नेट रन रेट के साथ भारत फिलहाल आखिरी पायदान पर है. रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 31 रनों से हराने वाली पाकिस्तानी टीम (+1.550) के नेट रन रेट के साथ फिलहाल ग्रुप में दूसरे पायदान पर है. बुधवार को भारत का सामना श्रीलंका से होगा, जबकि अगले रविवार को टीम इंडिया का सामना मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा.

 

सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अब भारतीय टीम के पास सारे मैच जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. अब एक भी हार टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. अगर भारत को बाकी बचे 3 में से एक भी मैच में हार मिलती है तो फिर उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा. रविवार को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें पाकिस्तान को हराकर अपने नेट रन रेट में सुधार करने पर होगी. अगर भारत श्रीलंका और पाकिस्तान को हरा भी देता है तो भी उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना होगा. सेमीफाइनल मुकाबले 17 और 18 फरवरी को दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. पहले मैच में मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की कड़ी आलोचना हो रही है.

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार