T20 वर्ल्ड कप: रोहित ने अब खोला राज, कैसे पंत के मास्टर प्लान से जीता इंडिया

आईसीसी टी20 विश्वकप फाइनल मैच में रोहित शर्मा ने जीत का सीक्रेट खोला है. ऋषभ पंत ने कैसे बनाया मास्टर प्लान, सब बताया.

बेंगलुरु: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 का आईसीसी टी20 विश्वकप जीता था. कुछ महीने ही हुए हैं लेकिन क्रिकेट फैंस के दिलों में उस जीत की यादें अब भी ताजा हैं. विराट कोहली का शतक हो या फिर सूर्यकुमार यादव का हैरतअंगेज कैच, सबकुछ आज भी फैंस को याद है. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी20 विश्वकप फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ ही भारत ने एक दशक बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल मैच जीतने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत द्वारा बनाए गए मास्टर प्लान का खुलासा किया है. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कप्तान रोहित शर्मा ने उस घटना को याद किया. 

Latest Videos

दक्षिण अफ्रीका को विश्वकप जीतने के लिए 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे. इसी बीच एक छोटा सा ब्रेक आया. तब ऋषभ पंत ने अपनी चतुराई से खेल का रुख बदलने के लिए एक मास्टर प्लान बनाया. दरअसल, उस समय विपक्षी टीम के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे. लेकिन हमने उनकी लय तोड़ दी. जब गेंदबाज गेंदबाजी करने वाले थे, उससे पहले मैं ब्रेक के दौरान फील्डिंग सेट कर रहा था. तभी अचानक ऋषभ पंत को मैदान पर बैठे देखा. फिर फिजियोथेरेपिस्ट मैदान पर दौड़े और उनके घुटने पर टेप लगाई. क्लासेन बल्लेबाजी शुरू करने ही वाले थे. यह कहना गलत होगा कि ऋषभ पंत के ऐसा करने से उनकी लय बिगड़ गई, लेकिन यह भी हमारी जीत का एक कारण था. रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की चतुराई की जमकर तारीफ की.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारत को झटका; स्टार बल्लेबाज़ टूर्नामेंट से बाहर

आखिरी 24 गेंदों पर 26 रन चाहिए थे जब हार्दिक पांड्या की गेंद पर क्लासेन ने पंत को कैच थमा दिया. इसके बाद अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाया. नतीजा यह हुआ कि आखिरी ओवर में खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. 

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज आज से शुरू

"क्लासेन के आउट होने के बाद दबाव दक्षिण अफ्रीका पर आ गया. तब मैंने अपने लड़कों को बुलाया और उन्हें विपक्षी बल्लेबाजों को स्लेज करने की सलाह दी. मैं यहां यह नहीं बता सकता कि हमने क्या स्लेज किया. लेकिन स्लेज करना हमारे लिए जरूरी था क्योंकि हमें जीतना ही था. हम इस जीत के लिए थोड़ा जुर्माना भरने को भी तैयार थे. इसलिए मैंने कहा कि अगर आपको लगता है कि आपको स्लेज करना है तो करो, अंपायर या रेफरी से कोई दिक्कत हो तो मैच के बाद देखेंगे." रोहित शर्मा ने कहा.
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar