गौतम गंभीर का दावा, टीम इंडिया रोज बनाएगी 500 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने विरोधी टीम को कड़ी चेतावनी दी है। इस बारे में पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें

rohan salodkar | Published : Oct 15, 2024 9:20 AM IST

सोमवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कोच गौतम गंभीर ने कहा, 'अगर हमारे खिलाड़ी रोज़ 400-500 रन बनाने को तैयार हैं, तो हम उन्हें क्यों रोकें? हम उसी तरह खेलेंगे। यही टीम की तरक्की है।' 

उन्होंने आगे कहा, 'ज्यादा रिस्क लेने से फायदा भी ज्यादा होता है। कभी-कभी असफलता भी मिलती है। हमें एक ऐसी टीम चाहिए जो रोज़ 400 रन बना सके और 2 दिन बैटिंग कर सके। कभी-कभी हम 100 रन पर ऑलआउट हो सकते हैं। लेकिन हम खिलाड़ियों के साथ खड़े रहेंगे।'

Latest Videos

कोहली की रन की भूख अभी भी वैसी ही है

विराट कोहली के प्रदर्शन के बारे में कोच गंभीर ने कहा कि उनकी रन की भूख अभी भी कम नहीं हुई है। डेब्यू के समय जितनी थी, उतनी ही अब भी है। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'कोहली के बारे में मेरा रुख़ साफ़ है। वो दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर हैं, भारत के लिए लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनमें अभी भी रन बनाने की भूख है। रन बनाने की यही ललक उन्हें दुनिया का बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है।' कोहली के खेल को हर मैच के बाद जज नहीं करना चाहिए। यह अच्छा नहीं है।

कीवीज़ टेस्ट के लिए भारत का कड़ा अभ्यास

बेंगलुरु: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयार हो रहे हैं। 3 मैचों की सीरीज़ का पहला मैच शहर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार से शुरू होगा। सोमवार को भारतीय खिलाड़ी कड़े अभ्यास में जुट गए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू होगा।

टीम के सभी खिलाड़ियों ने दोपहर के समय स्टेडियम में नेट्स पर अभ्यास शुरू किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल ने घंटों बैटिंग अभ्यास किया। कुलदीप यादव ने भी कुछ देर नेट्स पर बैटिंग की।

आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज ने भी मैदान पर पसीना बहाया। मुख्य कोच गौतम गंभीर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल भी मैदान पर मौजूद थे और खिलाड़ियों को ज़रूरी सलाह दे रहे थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी अभ्यास में जुटे थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड टीम: 

टॉम लेथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल (सिर्फ़ पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डैरेल मिचेल, विल ओ' राउर्के, अजाज़ पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सीर्स, ईश सोढ़ी (दूसरे, तीसरे टेस्ट के लिए), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग।

Share this article
click me!

Latest Videos

SCO Summit: क्या है शंघाई सहयोग संगठन, भारत के लिए क्यों है जरूरी । S Jaishankar in Pakistan
India Canada Row: भारत कनाडा के बीच तनातनी, दांव पर 70000 करोड़ का कारोबार
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट । Maharashtra Jharkhand Election