सेंचुरी के बाद क्यों दिखाया मसल्स, संजू सैमसन ने खोल दिया वो राज

Published : Oct 15, 2024, 01:42 PM IST
सेंचुरी के बाद क्यों दिखाया मसल्स, संजू सैमसन ने खोल दिया वो राज

सार

दक्षिण अफ्रीका में पहला एकदिवसीय शतक लगाने के बाद और पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टी20 शतक लगाने के बाद, संजू ने अपनी बाइसेप्स दिखाकर जश्न मनाया था।

भारत-बांग्लादेश तीसरे टी20 में शानदार शतक जड़ने के बाद बाइसेप्स दिखाकर जश्न मनाने के बारे में मलयाली स्टार संजू सैमसन ने मजेदार जवाब दिया। पहले दो टी20 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद तीसरे टी20 में संजू ने धमाकेदार शतक लगाया।

शतक पूरा करने के बाद, संजू ने डगआउट की ओर देखकर अपनी बाइसेप्स दिखाईं। डगआउट से तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने भी संजू की ओर देखकर बाइसेप्स दिखाईं। संजू ने कहा कि शतक लगाने के बाद क्या करना है, यह स्वाभाविक है।

बांग्लादेश के खिलाफ भी ऐसा ही सोचा था। ऐसा नहीं था कि बाइसेप्स दिखाऊंगा। सच कहूं तो मैंने बाइसेप्स दिखाने का इरादा नहीं किया था। शतक पूरा करने के बाद जब मैंने डगआउट की ओर देखकर बल्ला उठाया, तो वहां से टीम के सदस्यों ने मुझे बाइसेप्स दिखाने को कहा। बाइसेप्स दिखाते देख सभी को लगेगा कि संजू बाइसेप्स दिखा रहा है।

PREV

Recommended Stories

शराब की कंपनी से फैशन ब्रांड तक ऐसे करोड़ की कमाई करते हैं युवराज सिंह
IPL 2026 ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी