
Glenn Maxwell Riterment: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। अपने खेल से दो बार देश के लिए विश्व कप दिलाने वाले इस खिलाड़ी ने 149 मैचों के बाद यह बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई बड़ी और यादगार पारियां खेली हैं। साल 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके द्वारा खेले गए उस पारी को कौन क्रिकेट फैन भूल सकता है। उन्होंने दोहरा शतक लगाकर अकेले दम पर मुकाबला खत्म कर दिया था। वो उनकी महान पारियों में से एक मानी जाती है। उनके उसी लाजवाब प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची थी और भारत को हराकर खिताब भी अपने नाम कर लिया था।
द बिग शो नाम से मशहूर ग्लेन मैक्सवेल ने 'द फाइनल वर्ड' पॉडकास्ट में एडम कॉलिन्स के साथ बातचीत करते हुए अपने संन्यास की खबर सभी को बताया। उन्होंने कहा कि "शुरुआत के दोनों को मैं काफी ज्यादा याद करता हूं, जब मुझे पहली बार टीम में मौका मिला था। जिस खिलाड़ी को मैं टीवी पर देखा था उसके साथ मुझे खेलने का मौका मिला था। यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ जीती गई थी मेरे दिमाग में हमेशा याद रहेगी। मुझे लगा कि यह मेरा आखिरी सीरीज होने वाला है। मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। मैंने कई वर्ल्ड कप खेला और टीम का हिस्सा रहा। मुझे लगता है कि मैं पूर्व खिलाड़ी बनने वाला हूं यह सुनकर अजीब लग रहा है। लेकिन बाद में इसकी आदत हो जाएगी।"
ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं। अब वो वनडे क्रिकेट में भी नजर नहीं आएंगे। लेकिन, टी20 इंटरनेशनल में वो खेलते हुए दिखाई देंगे। अपने देश के लिए वह अभी भी इस फटाफट क्रिकेट को खेलेंगे। उनका अगला टारगेट साल 2026 विश्व कप है। इसके अलावा वह कई टूर्नामेंट और दूसरे देशों में जाकर लीग मुकाबले भी खेलते हैं। उनके चाहने वाले वनडे क्रिकेट में कई कई बड़ी पारियां याद रखेंगे। मैक्सवेल केवल बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद और फील्डिंग से भी छाप छोड़ चुके हैं। उनके नाम कई विकेट्स भी शामिल हैं।
ग्लेन मैक्सवेल ने 149 वनडे मैचों में 33.81 की औसत से 3390 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। 13 साल के वनडे करियर में उन्होंने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाएं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अपनी टीम के लिए बड़े योगदान दिए हैं। इतने ही मुकाबले में मैक्सी ने 77 विकेट चटकाए हैं। 4 बार उन्होंने 4 विकेट का चौका भी लगाया है। उनका इकोनॉमी 5.46 का रहा है। वो मिडिल ऑर्डर में विकेट लेने में मास्टर गेंदबाज माने जाते हैं।